नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने हर किसी को किसी ने किसी तरीके से परेशान किया है। किसी ने अपनों को खोते हुए देखा है, तो किसी ने अपनों की तकलीफों को झेला है। ऐसे में इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए कई स्तर पर सुझाव और बचाव के तरीके बताए गए। लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा गया, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर जैसी चीजों के बारे में जागरूक किया गया।
इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दूरसंचार विभाग को ये निर्देश तक दिए गए थे कि वो सभी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों को अपने नेटवर्क में 30 सेकंड की कोरोना कॉलर ट्यून को चलाए। इसी के तहत आप अपने मोबाइल पर कॉल करते समय कोरोना की कॉलर ट्यून सुनते हैं। हालांकि, लोग अब इस ट्यून को सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं। ऐसे में वो चाहते हैं कि बस उन्हें कोई तरीका मिल जाए, जिससे वो इस कॉलर ट्यून को हटा सकें।
ये रहा एक आसान तरीका : आपको करना ये है कि सबसे पहले आपको किसी को कॉल लगानी है और फिर कोरोना की कॉलर ट्यून सुनाई देते ही आपको 1 नंबर प्रेस करना है। जैसे ही आप इस दबाएंगे, वैसे ही आपको नॉर्मल कॉलर ट्यून सुनाई देने लगेगी।
कुछ तरीके ये भी हैं:- बीएसएनएल वाले ऐसे कर सकते हैं बंद
बीएसएनएल यूजर को एक मैसेज लिखना है, जिस पर आपको UNSUB लिखकर 56700 या 56799 पर भेज देना है। फिर आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमें बताया होगा कि आपकी कोरोना कॉलर ट्यून हट चुकी है।
एयरटेल वाले ऐसे कर सकते हैं बंद
जियो वाले ऐसे कर सकते हैं बंद
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved