नई दिल्ली। कुछ महीनों तक कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार कुंद पड़ने के बाद अब कई यूरोपीय देशों (European countries) में एक बार फिर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मरीजों में बढ़ोतरी के बाद कई देश एक विशेष वर्ग को कोरोना की बूस्टर खुराक ( Covid-19 Vaccine Booster Dose) की डोज लगा रहे हैं. इस बीच सोमवार को डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) के एक विशेष पैनल ने सिफारिश की है कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को कोविड-19 टीकों की अतिरिक्त या बूस्टर डोज की पेशकश की जानी चाहिए.
वैज्ञानिकों द्वारा बूस्टर डोज(Booster Dose) के लिए हरी झंडी मिलने के बाद ब्रिटेन ने युवा लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज के कार्यक्रमण का विस्तार किया. कोविड कि अतिरिक्त खुराक को लेकर एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इस समय दुनियाभर में 36 से अधिक देश कोविड की बूस्टर खुराक दे रहे हैं. इनमें से सबसे पहले बूस्टर खुराक शुरू करने वाले देशों में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और फ्रांस शामिल हैं.
आइए जानते हैं कुछ उन देशों के बारे में जो अपने नागिरकों को कोरोना टीके की बूस्टर खुराक दे रहे हैं.
ब्रिटेन (Britain)
ब्रिटेन की सरकार ने अपने कोविड -19 बूस्टर कार्यक्रमों को युवा लोगों के लिए बढ़ा दिया है. इससे ठंड के महीनों के दौरान संक्रमण की एक नई लहर को दूर करने की उम्मीद है. सरकार की तरफ से टीकाकरण पर गठित संयुक्त समिति ने कहा कि 40 से 49 वर्ष की आयु के लोग भी अपने शुरुआती शॉट के छह महीने बाद टीका बूस्टर शॉट के लिए पात्र होंगे. इससे पहले सरकार की तरफ से बूस्टर डोज के लिए सिर्फ 50 वर्ष की उम्र से अधिक लोग ही अप्लाई कर सकते हैं.
अमेरिका (America)
कैलिफोर्निया, कोलोराडो और न्यू मैक्सिको अमेरिका के तीन ऐसे राज्य हैं जहां अब सभी वयस्कों के लिए कोरोनावायरस बूस्टर शॉट्स की अनुमति दे दी गई है. कोलोराडो और न्यू मैक्सिको में इस समय संक्रमण की दर अधिक है जबकि वहीं कैलिफोर्निया में संक्रमण की रफ्तार सबसे कम है. लाखों अमेरिकी इस सप्ताह एक कोविड -19 बूस्टर शॉट प्राप्त करने के करीब होंगे.
ऑस्ट्रिया (AUSTRIA)
ऑस्ट्रिया में भी सरकार ने बूस्टर डोज की इजाजत दे दी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने पहले टीके के छह से नौ महीने के बाद बूस्टर वैक्सीन ले सकते हैं. उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इसके साथ ही जिन्होंने जॉनसन एंड जॉनसन या ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका उन्हें भी वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी. वियना में जोखिम समूह के करीब 50,000 लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई है.
चेक गणतंत्र (CZECH REPUBLIC)
चेक गणराज्य ने घोषणा की थी कि वह 20 सितंबर से सभी के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की पेशकश करेगा. जिसने भी पहले वैक्सीन की पहली या दोनों डोज ली है उसे कोविड-19 की बूस्टर डोज दी जाएगी.
फ्रांस (FRANCE)
फ्रांस ने 65 साल से ऊपर के लोगों के लिए सितंबर से COVID-19 टीकों के बूस्टर जैब्स देना शुरू कर दिया है. बूस्टर डोज उन्हें ही लगाया जा जाएगा जो 65 वर्ष से अधिक होंगे और उन्होंने पहली वैक्सीन के तौर पर पीज़र या मॉडर्ना वैक्सीन को डोज ली हो. इसके साथ ही वैक्सीन लगे छह महीने से अधिक का समय बीत चुका होना चाहिए. जिन लोगों को जॉनसन एंड जॉनसन जैब की एकल खुराक दी गई है, वे पहले टीके लगवाने के कम से कम चार सप्ताह बाद पज़र या मॉडर्न का बूस्टर शॉट प्राप्त कर सकते हैं. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बूस्टर शॉट के लिए लगभग 18 मिलियन लोगों के योग्य होने का अनुमान है.
जर्मनी (Germany)
जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी लोगों को अंततः उनके पिछले इंजेक्शन प्राप्त करने के छह महीने बाद एक COVID-19 वैक्सीन के बूस्टर शॉट की पेशकश की जाएगी. चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि देश को क्रिसमस तक करीब 20 मिलियन बूस्टर टीकाकरण हासिल करना है.
न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND)
न्यूजीलैंड 29 नवंबर से Pzer वैक्सीन की कोविड -19 बूस्टर खुराक देना शुरू कर देगा, एक मंत्री ने 15 नवंबर को यह जानकारी दी. देश के नियामक प्राधिकरण मेडसेफ ने पहले ही 18 से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर के रूप में Pzer के उपयोग को मंजूरी दे दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन तकनीकी सलाहकार समूह से बातचीत के बाद कैबिनेट के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया.
हंगरी (HUNGARY)
हंगरी उन सभी लोगों को कोविड-19 की बूस्टर खुराक ऑफर कर रहा है जिन लोगों ने अपनी अंतिम खुराक के चार महीने पूरे कर लिए हैं. हालांकि देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बूस्टर डोजे के लिए मुख्य रूप से बुजुर्गों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार उन लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित कर रही है जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हंगरी में बूस्टर डोज की शुरुआत अगस्त महीने से ही कर दी गई थी.
स्वीडन (SWEDEN)
स्वीडन ने उन लोगों के लिए बूस्टर कार्यक्रम की घोषणा की है, जिन्हें वायरस से गंभीर बीमारी का खतरा है. बुजुर्ग लोग और कमजोर लोगों के लिए इसे सबसे पहले रोलआउट किया जाए. हालांकि, स्वीडिश पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि अगले साल ही अधिकांश वयस्कों को तीसरी खुराक दी जाएगी.
चीन (China)
चीन की राजधानी बीजिंग ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने से चार महीने पहले अक्टूबर में कोविड -19 के खिलाफ बूस्टर शॉट्स की पेशकश शुरू कर दी थी. राज्य मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति, जिसे दो-खुराक वाले चीनी टीके मिले हैं और इसके साथ ही जोखिम समूह वाले भी कोरोना की बूस्टर शॉट्स के पात्र होंगे. चीन में सितंबर के अंत से पूरे देश में बूस्टर डोज देने का काम शुरू हो गया है.
डेनमार्क (DENMARK)
डेनमार्क के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने 20 अगस्त को कहा कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले डेन्स जैसे कि कीमोथेरेपी प्राप्त करने वाले कैंसर रोगियों, या अंग प्रत्यारोपण वाले लोगों को जल्द ही एक COVID-19 वैक्सीन बूस्टर प्राप्त करने की सिफारिश की जाएगी.
इटली (ITALY)
इटली बूस्टर वैक्सीन के लिए योग्य लोगों की संख्या का विस्तार कर रहा है क्योंकि यूरोपीय देशों में मामले अधिक हैं. स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरन्ज़ा ने चेंबर ऑफ़ डेप्युटीज़ में सांसदों से कहा कि 40 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति 1 दिसंबर से बूस्टर शॉट प्राप्त कर सकता है. इटली ने 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को पहले ही बूस्टर की पेशकश की है, जिन्होंने कम से कम छह महीने पहले अपनी आखिरी टीका खुराक प्राप्त की थी.
बूस्टर खुराक पर भारत का स्टैंड
हाल में भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के स्टैंड पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा था कि भारत जल्द ही बूस्टर खुराक पर एक नीति जारी करेगा. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कथित तौर पर पिछले हफ्ते कहा था कि अगले दस दिनों में इस संबंध में नीति दस्तावेज जारी होने की उम्मीद है. इससे पहले, भारत बायोटेक के अध्यक्ष, डॉ कृष्णा एला ने कहा था कि अगर वायरस अपने नेचर में परिवर्तन करता है तो लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved