img-fluid

Corona: XBB.1.16 वैरिएंट ने डराया, देश के 11 राज्यों में अब तक मिले 610 मामले

March 28, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बढ़ोतरी के लिए XBB.1.16 वैरिएंट (variant) को जिम्मेदार माना जा रहा है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 610 मामले (India 610 cases of Covid’s XBB.1.16 variant) सामने आए हैं। इस वैरिएंट के ये सैंपल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।

INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और गुजरात में 164-164 मिले हैं. इसके बाद तेलंगाना में 93 (93 cases in Telangana) और कर्नाटक में 86 (86 in Karnataka) केस पाए गए हैं. XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। हाल ही में देश में कोविड-19 मामलों में तेजी देखी जा रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि XBB.1.16 वैरिएंट के कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।


देश में बढ़ते कोरोना के मामले
देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए मामले आए हैं. जिसके बाद देश में 134 दिन के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में 6 लोगों की हुई मौत
मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,300 हो गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है. चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि केरल में संक्रमण से दो लोगों की मौत की सूचना है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ हो गई है।

220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है. अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

Share:

बीते दशक की आर्थिक प्रगति लुप्त, वैश्विक आर्थिक विकास दर में आ सकती है बड़ी गिरावटः विश्व बैंक

Tue Mar 28 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। वैश्विक आर्थिक हालात (Global Economic Slowdown) को लेकर चिंता जाहिर करते हिुए विश्व बैंक (World Bank) ने कहा कि बीते एक दशक में वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) ने जितनी भी आर्थिक प्रगति हुई थी वो अब लुप्त होती नजर आ रही है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा वैश्विक अर्थव्यवस्था की गति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved