img-fluid

अमेरिका पर कोरोना का कहर, 19 दिनों में 50 हजार मौतें

January 04, 2021


वाशिंगटन । अमेरिका में टीकाकरण शुरू होने के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में संक्रमित मरीजों की तादाद जहां दो करोड़ से ज्यादा हो गई है वहीं महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या साढ़े तीन लाख के आंकडे़ को पार कर गई है। सिर्फ 19 दिनों के अंदर पचास हजार लोगों की मौत हुई है।

14 दिसंबर को अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या तीन लाख थी। वहीं ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लागू लॉकडाउन को और कड़ा करने की चेतावनी दी है। न्यूयॉर्क प्रांत में सबसे ज्यादा 38,273 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर टेक्सास है, जहां पर 28,338 लोगों की जान गई है।

कैलिफोर्निया में दफनाने की जगह पड़ी कम
कैलिफोर्निया में 26,542 और फ्लोरिडा में 21,890 लोगों की मौत हुई है। महामारी से अमेरिका के जो अन्य प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हैं, उनमें न्यूजर्सी, इलिनोइस, पेंसिलवेनिया, मिशिगन, मैसाचुसेट्स और जॉर्जिया शामिल हैं। उधर, अमेरिका में महामारी का आलम यह है कि कैलिफोर्निया में कब्रिस्तान में लोगों को दफनाने की जगह कम पड़ने लगी है। कांटीनेंटल फ्यूनरल होम के मालिक मैग्डा माल्डोनाडो ने कहा, ‘मैं पिछले चालीस से इस उद्योग में हूं और मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी।’

बेहद खराब हुए हालात
शवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मैग्डा ने ना केवल 50 फुट रेफ्रिजरेटर किराए पर लिया है बल्कि अस्पताल से शव लाने में एक से दो दिन की देरी भी कर रहे हैं। कैलिफोर्निया फ्यूनरल डायरेक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक बॉब अर्चमन ने कहा कि दाह संस्कार की पूरी प्रक्रिया बेहद धीमी हो गई है। सामान्य दिनों में जहां एक से दो दिन में दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो जाती थी, लेकिन अब इसमें कम से कम एक सप्ताह या उससे अधिक का समय लगता है।

Share:

जॉनसन ने लॉकडाउन कड़ा करने के संकेत दिए

Mon Jan 4 , 2021
  लंदन । प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने रविवार को चेतावनी दी कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान में लागू लॉकडाउन को और कड़ा किया जा सकता है। बता दें कि इंग्लैंड में ही कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, जो 70 फीसद अधिक संक्रामक है। शिक्षकों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved