काहिरा । पश्चिम एशियाई देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इराक में एक दिन में रिकार्ड 3,346 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढकर 124,609 हो गई है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घण्टे के दौरान 3,346 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढकर 124,609 हो गई। एक दिन में 70 मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,741 हो गई, जबकि 1,888 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 87,434 लोग स्वस्थ हो चुके है।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान में शुक्रवार तक 2,674 नए दर्ज किए जाने बाद संक्रमितों की संख्या 304,204 तक पहुंच गई। ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने बताया कि 226 लोगों की मौत बाद बीमारी से मरने वालों की संख्या 16,569 हो गई। अब तक, 261,200 मरीज ठीक हुए हैं और 4,041 अन्य हालत गंभीर हैं।
सऊदी अरब में 1,686 नए मामलों सामने आए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,905 हो गई। इस दौरान 24 की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,866 हो गई, और 4,460 के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों लोगों की बढ़कर 235,658 हो गई। तुर्की में 982 नए मामले की पुष्टि के साथ संक्रमितों की संख्या 230,873 हुई। इस 17 लोगों की मौत हुई है अब तक 5,691 लोगों की मौत हो चुकी है
इज़राइल में 934 नए, संक्रमितों की कुल संख्या 70,970 हो गई। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 12 होने से मृतकों की 512 हो गई है। मोरक्को में कोरोना के 1,063 नए मामले से देश में संक्रमितों की संख्या 24,322 हो गई। कुवैत में 428 मामले सामने आए,संक्रमितों की कुल संख्या 66,957 हो गई। अल्जिरिया में 563 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30,3944 हुई।
वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में 283 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 60,506 हुई। कतर में 235 नए मामले,संक्रमितों की संख्या110,695 हुई। लेबनान में 222 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 107,377 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved