img-fluid

चीन में कोरोना फिर मचा रहा तबाही, संक्रमितों की संख्‍या में रोजाना बढ़ोतरी, गहराया आर्थिक संकट

March 21, 2022

बीजिंग। चीन (China) में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) बेकाबू होने से कोविड संक्रमण(covid infection) तेजी से फैल रहा है। संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन(lockdown) जैसी स्थिति बन रही है। इससे आर्थिक संकट(Economic Crisis) के हालात पैदा हो गए हैं। प्रांतों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ रहा है। चीन के ही वुहान में 2019 में कोविड की शुरुआत हुई थी। चीन ने कठोर नियमों के जरिये दो वर्ष तक संक्रमण को काबू में रखा, लेकिन पिछले एक-दो सप्ताह से ओमिक्रॉन के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, शनिवार को स्थानीय संक्रमण के 1,656 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 1,191 जिलिन, 158 फूजियान, 51 शैनदोंग, 51 गुआंगदोंग और 39 लियोनिंग प्रांत में सामने आए। 81 मामलों में संक्रमित चीन के बाहर से आए थे।



शून्य कोविड नीति की वजह से कोविड प्रभावित प्रांतों में आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। थिंक टैंक, पॉलिसी रिसर्च ग्रुप (पीओआरईजी) के विश्लेषकों के मुताबिक, चीन में स्थानीय सरकारें भारी वित्तीय बोझ का सामना कर रही हैं।
चीन के निवेश बैंक तियानफेंग सिक्योरिटीज के मुताबिक, देशभर में कोविड नियंत्रण के लिए जो मॉडल इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे वित्तीय दबाव बढ़ रहा है। वहीं, शंघाई स्थित चीन के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व रसद केंद्र पीओआरईजी के मुताबिक, चीन महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। इससे इसकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है।
पिछले हफ्ते राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोविड पर नियंत्रण के लिए शीर्ष अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा था कि चीन शून्य कोविड नीति पर कायम रहेगा। शी ने वैज्ञानिक सटीकता से महामारी का प्रसार रोकने पर बल दिया।
स्थानीय प्रशासन प्रमुख कैरी लैम ने बताया कि हांगकांग में कोविड प्रतिबंधों की सोमवार को समीक्षा होगी। फिलहाल कठोर प्रतिबंध हैं। हांगकांग ने ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित नौ देशों से आने वाली उड़ानों को बंद कर रखा है।

Share:

रूस-यूक्रेन की लड़ाई अब विश्‍व युद्ध की ओर बढ़ रही, समझें यूक्रेनी राष्‍ट्रपति के इस बयान के मायने ?

Mon Mar 21 , 2022
कीव/मॉस्को। रूसी सेना (Russian army) के यूक्रेन-नाटो देश की सीमा (Ukraine-NATO country border)के पास तक पहुंच जाने से रूस और नाटो सेना (nato army) के बीच प्रत्यक्ष टकराव की आशंका बढ़ गई है। गत 13 मार्च को रूसी विमान ने कथित रूप से यावोरीव अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा केंद्र पर रॉकेट दागे (Rockets fired at […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved