भोपाल। बीते आठ में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने पहले ही लोगों को कमजोर कर दिया था। अब राशन, फल-सब्जी में आई महंगाई आमजन की कमर तोड़ रही है। शारदीय नवरात्र के 17 अक्टूबर से शुरू होने के साथ ही लगातार त्योहारों का दौर चलेगा। ऐसे में आम आदमी की जेब पर काफी वजन पडऩे वाला है। केवल एक महीने के अंतराल में ही तुअर दाल 35 रुपए महंगी हो गई है, जबकि उपवास में खाया जाने वाला सेंधा (फलहारी) नमक के दाम दोगुना बढ़ चुके हैं। वहीं महंगे हुए फल भी मध्यम वर्गीय परिवारों को बेरस लग रहे हैं। खाने का तेल व सब्जियों के भी भाव भी आसमान पर हैं। खास बात यह है कि खाद्य सामग्रियों के दाम बीते एक साल में जितने नहीं बढ़े, उससे कहीं अधिक बढ़ोत्तरी सिर्फ एक महीने में आ गई। हालांकि छोटा साबूदाना, मूंगफली दाना समेत कुछ अन्य के दाम स्थिर बने हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved