गुड़गांव। सेक्टर-30 में कोरोना जांच के लिए ज्यादा फीस लिए जाने के साथ ही लोगों को सुविधानुसार रिपोर्ट तैयार करके देने का धंधा चल रहा था। शनिवार शाम स्वास्थ्य विभाग व सीएम फ्लाईंग की संयुक्त टीमों ने यहां रेड कर गलत तरीके से रिपोर्ट बनाए जाने का भंडाफोड़ किया। मामले की शिकायत सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
बिना परमिशन चल रही थी लैब
आरोप है कि बिना परमिशन और लाइसेंस के यहां लैब चल रही थी। जांच के दौरान पता लगा है कि उन लोगों के लिए भी रिपोर्ट तैयार की जाती थी, जो विदेश जाने की जल्दी में हैं। अब पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों की गलत रिपोर्ट तैयार की गई है।
1400 रुपये लेकर देते थे गलत रिपोर्ट
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सैनी खेड़ा स्थित एक लैब में कोरोना जांच की रिपोर्ट गलत तरीके से बनाकर दी जा रही है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की गई। इस दौरान पाया कि लोगों से 1400 रुपये लेकर रिपोर्ट दी जा रही थी। रिपोर्ट तैयार कर एक दो घंटे में ही दी जा रही थी। आरोपियों के मुताबिक, विदेश जाने वालों को कोरोना के नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होती है। ऐसे पॉजिटिव मरीजों को ये 1400 रुपये लेकर नेगेटिव रिपोर्ट दे चुके हैं।
2 आरोपी हिरासत में लिए गए
सीएम फ्लाईंग ने लैब का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है और 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिनकी पहचान अनिरबन राय व परिमन राय के रूप में हुई है। ड्रग कंट्रोलर अमनदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। लैब गलत तरीके से चलाई जा रही थी और जांच का अधिकार भी नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved