img-fluid

ताइवान की लैब से फैला कोरोना वायरस? चूहे के काटने से महिला कर्मचारी हुई पॉजिटिव

December 11, 2021

ताइवान। कोरोना वायरस (Corona virus) ताइवान (Taiwan) की एक हाई-सिक्योरिटी लैब से लीक (Corona virus leak from Taiwan Lab) हुआ हो सकता है. दरअसल, इस लैब ( Lab) में काम करने वाली एक महिला को कोरोना संक्रमित चूहे (corona infected mouse) ने काट लिया. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने लैब लीक की बात कही है. 20 साल की महिला एक महीने से अधिक समय में ताइवान (Taiwan) में स्थानीय रूप से संक्रमित होने वाली पहली मरीज है. गुरुवार को इस महिला का कोरोना टेस्ट (Corona test) किया गया, जिसमें ये संक्रमित (Corona Positive) पाई गई. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि महिला चूह की वजह से संक्रमित हुई है.



लेकिन महिला ने कहा है कि उसने अभी विदेश यात्रा नहीं की है और वह किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आई है, जो संक्रमित था. इसका सीधा मतलब ये माना जा रहा है कि लैब ही वायरस का सोर्स (The lab is the source of the virus) रहा है. अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि महिला लैब की वजह से संक्रमित हुई है तो चीन की ‘शामत’ आ सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इससे इस बात को बल मिलेगा कि कोविड-19 (Covid-19) असल में वुहान (Wuhan) में मौजूद लैब से ही लीक (Wuhan Lab Leak) हुआ हो और फिर इसने महामारी का रूप धारण किया. कोरोना का पहला केस वुहान में ही सामने आया था.

बायो- लैब में काम करती है महिला
ताइवान के रोग नियंत्रण संस्थान के प्रमुख चेन शिह-चुंग (Chen Shih-chung) ने गुरुवार देर रात मामले का खुलासा करते हुए कहा कि महिला ताइवान के टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट एकेडेमिया सिनिका (Academia Sinica) के भीतर स्थित बायो-लैब में काम करती है. चेन ने कहा कि महिला नवंबर के मध्य में वायरस के चपेट में आई होगी. इस दौरान पर संक्रमित चूहे द्वारा दो बार काटी गई होगी. उसे पहली बार लक्षण 23 नवंबर को दिखाई दिए, जब उसने खांसी होने की जानकारी दी. ये खांसी छह दिसंबर तक अधिक बढ़ गई, जिसके बाद उसने पीसीआर टेस्ट करवाया. 9 दिसंबर को रिजल्ट आया, जिसमें महिला कोरोना संक्रमित पाई गई.

महिला के संपर्क में आए लोगों को किया गया आइसोलेट
चेन शिह-चुंग ने कहा कि महिला को कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं. फिलहाल महिला को आइसोलेशन में रखा गया है और ताइवान के अधिकारियों ने उसके संपर्क में आए 94 लोगों को ट्रेस किया है. इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और पीसीआर टेस्ट लेने को कहा गया है. इसमें से 80 लोग अभी तक निगेटिव पाए गए हैं. चेन ने जनता को आश्वस्त करने की मांग करते हुए कहा कि लैब लीक की वजह से व्यापक प्रकोप की संभावना कम है, क्योंकि लोग कम संख्या में निगेटिव पाए गए हैं. वहीं, अगर लैब लीक की बात सब साचिब हो जाती है तो चीन के उन सभी दावों का खंडन हो जाएगा, जिसमें उसने लैब लीक की बात को नकारा था.

Share:

MP में सर्द हवाओं का सितम, कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान

Sat Dec 11 , 2021
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब ठंड (Cold)  का असर दिखना शुरू हो गया है, उत्तर भारत (India) की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं (icE winds) के चलते कई जिलों में ठिठुरन महसूस की गई, इन हवाओं का असर सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) अंचल पर देखा जा रहा है। क्योंकि ग्वालियर और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved