वॉशिंगटन । वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों में हो रही लगातार की बढ़ोतरी के साथ ही इस वायरस का संक्रमण एक करोड़ 92 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच गया है जबकि 7.18 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि इस साल दिसंबर तक अमेरिका में तीन लाख लोग मारे जा सकते हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 19.2 मिलियन से ऊपर पहुंच गई है। जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 719,000 हो गई है। शनिवार सुबह के अनुसार, कुल मामलों की संख्या 19,295,350 थी। हालांकि संक्रमण से ठीक होने वालों की तादाद भी 1.23 करोड़ पार हो गई है लेकिन कुल संक्रमितों की संख्या को लेकर पूरी दुनिया में चिंता की लहर है।
अमेरिका मेंसबसे अधिक संक्रमित संख्या देखी गई । यहां अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि देश में कुल 1.62 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 50230 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां पर इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 296442 हो गयी। इसके बाद इस महामारी से देश में मरने वालों की संख्या 99,572 हो गयी है। एक दिन पहले यहां पर इस संक्रमण के 53139 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 1237 मरीजों की मौत हुई थी।
मौतों के मामले में, भारत का स्थान तीसरा (2,027,074) है, और इसके बाद रूस (875,378), दक्षिण अफ्रीका (545,476), मैक्सिको (469,407), पेरू (455,179), चिली (368,825), कोलंबिया (357,710), ईरान है। उधर, डब्ल्यूएचओ पहले ही कह चुका है कि कोरोना वायरस अब बच्चों, किशोरों और युवाओं को भी तेजी से संक्रमित कर रहा है।
इस बीच यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के कुछ विशेषज्ञों ने यह दावा करके चौंका दिया है कि देश में दिसंबर तक मौतों का आंकड़ा तीन लाख के करीब तक पहुंच सकता है। यहां के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेल्यूशन के निदेशक डॉ. क्रिस्टोफर मुरे ने यह भविष्यवाणी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की स्थिति में की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इन नियमों का पालन किया जाता है तो इससे बचा भी जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved