• img-fluid

    ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस का इन्दौर में हल्ला

  • December 24, 2020

    • आज आएगी हवाई यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट, विशेषज्ञों का कहना- घातक नहीं, सिर्फ संक्रामक ज्यादा

    इन्दौर। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का जो नया प्रकार मिला है, उससे दुनियाभर में हडक़म्प मचा हुआ है। भारत सरकार ने ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं वहां से आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच भी की जा रही है। इन्दौर में ही ऐसे 163 यात्री बताए गए हैं, जो पिछले दिनों ब्रिटेन से यात्रा कर आए। इनमें से कल 30 लोगों के टेस्ट भी लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आज स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी।
    देश के सभी एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के अलावा आरटीपीसीआर कोरोना टेस्टिंग भी कराई जा रही है और 10 से 14 दिनों का क्वारेंटाइन भी अनिवार्य किया गया है। पिछले दिनों इन्दौर आने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 163 बताई गई है। नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकर का कहना है कि 30 से अधिक यात्रियों की टेस्टिंग तो कल की गई थी, जिनकी रिपोर्ट आज मिलेगी। वहीं डॉक्टरों की टीम भी इन यात्रियों के घर पहुंचकर जांच करेगी। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया रूप घातक नहीं है, सिर्फ संक्रामक ज्यादा है। लिहाजा संक्रमण से बचने की सतर्कता जरूरी है। इन्दौर में अलग-अलग क्षेत्रों में ब्रिटेन से आए यात्री पहुंचे हैं, जिसके चलते अब शहर में भी इस नए कोरोना स्ट्रेन का हल्ला मचना शुरू हो गया। हालांकि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी करवाई जा रही है। विजयनगर, अन्नपूर्णा, तिलकनगर, भंवरकुआं से लेकर अन्य क्षेत्रों में यह यात्री पहुंचे हैं।
    सुदामा नगर सहित 174 क्षेत्रों में 376 मरीज और बढ़े
    कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में 174 क्षेत्रों से 376 मरीज और मिल गए हैं, जिनमें सबसे अधिक सुदामा नगर में 8, योजना क्र. 78 में 7, विजयनगर, तिलकनगर, भक्त प्रहलाद नगर, छोटा बांगड़दा, वंदनानगर, केसरबाग, वीआईपी परस्पर नगर और लसूडिय़ा में 6-6 मरीज और बढ़ गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 851 तक जा पहुंची है। बीते 24 घंटे में 4 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

    Share:

    मुझसे राजनीतिक तरीके से लड़ें, NIA, CBI, ED के जरिये नहीं : महबूबा

    Thu Dec 24 , 2020
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपने परिवार और मित्रों को जांच के नाम पर आतंकित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा को राजनीतिक तरीके से लड़ना चाहिए और राष्ट्रीय जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved