• img-fluid

    भारत में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार

    September 06, 2020

    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार हो गए हैं और वहीं मृतकों की संख्या 70 हजार से ज्यादा हो गई है। लेकिन इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। भारत में कोरोना वायरस के ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बहुत बढ़ गई है। रिकॉर्ड एक दिन में शनिवार (5 सितंबर) को 70 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो कर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार (6 सितंबर) को यह जानकारी दी।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। इस तरह देश में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं।

    मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले 60 प्रतिशत मरीज पांच राज्यों के थे। स्वस्थ हुए कुल मरीजों में महाराष्ट्र के 21 प्रतिशत, तमिलनाडु के 12.63 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश के 11.91 प्रतिशत, कर्नाटक के 8.82 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश के 6.14 प्रतिशत मामले हैं ।

    वहीं देश कोविड-19 के मामले में डेथ रेट भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि जांच से संक्रमितों का जल्द पता लगाने के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है लेकिन निगरानी और संपर्क का पता लगाने के साथ समय से मरीजों के उपचार की बदौलत ठीक होने के मामले बढ़े हैं।

    मंत्रालय के मुताबिक, ठीक होने वालों की काफी संख्या और मृत्यु दर में गिरावट ने दिखाया है कि भारत की रणनीति काम कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (5 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,88,31,145 टेस्ट किए गए जिनमें से 10,92,654 टेस्ट कल किए गए हैं।

    Share:

    टीचर्स डे पर कंगना रनौत ने शेयर की स्कूल के फंक्शन की तस्वीर 

    Sun Sep 6 , 2020
    अभिनेत्री कंगना रनौत ने टीचर्स डे के मौके पर अपने स्कूल की यादों को ताजा करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर कंगना के स्कूल के दिनों की है, जिसमें वह अपने कुछ अन्य बच्चों और शिक्षकों के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में कंगना  ट्रेडिशनल ड्रेस पहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved