img-fluid

कोरोना वायरस के चलते एएफसी कप 2020 रद्द

September 10, 2020

नई दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने इस साल के एएफसी कप संस्करण को कोरोना वायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया है। एएफसी ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी।

यह प्रतियोगिता, जिसमें एशिया के अधिकांश छोटे देशों की टीम भाग लेती हैं, को पहले मार्च में कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया गया था, लेकिन फिर बाद में इसे इस महीने फिर से आयोजित करने का फैसला किया गया।

एएफसी ने एक बयान में कहा, “एएफसी कप के पांच ज़ोन के समन्वय और इंटर ज़ोन मैचों को पूरा करने में रसद के मद्देनज़र, कार्यकारी समिति ने सहमति व्यक्त की कि इस महामारी ने जटिलताएँ पैदा कीं हैं, जिसके बाद एक फोर्स कमेटी का गठन किया गया और 2020 की प्रतियोगिता को रद्द करने को फैसला लिया गया।”

एएफसी चैंपियंस लीग टूर्नामेट को भी मार्च में निलंबत किया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट को 14 सितंबर से कतर में फिर से शुरु किया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के मैच 15 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे।

एएफसी फुटसल चैंपियनशिप को भी दिसंबर तक धकेल दिया गया है। जबकी, जबकि दुबई में होने वाले एएफसी सॉलिडैरिटी कप और एएफसी फुटसल क्लब चैम्पियनशिप 2020 को रद्द कर दिया गया है।

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन अब्राहिम अल खलीफा ने कहा, “फुटबॉल से जुड़े सभी लोगों के लिए यह कठिन समय है। हम एएफसी और इसके सदस्य संघों की वित्तीय भलाई सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं।”

उन्होने कहा, ” “मैं निश्चित हूं कि एकता और एकजुटता के साथ हम इस नई चुनौती से पार पा सकते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

यूनाइटेड एयरलाइंस बेंगलुरु से अमेरिका के लिए भरेगी सीधी उड़ान

Thu Sep 10 , 2020
नई दिल्ली। अमेरिकी विमान सेवा प्रदाता निजी क्षेत्र की कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहली बार नॉनस्टॉप सेवा संचालित करेगी। यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि वह दिसम्बर 2020 में नई दिल्ली और शिकागो और 2021 में बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच दैनिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved