• img-fluid

    corona virus: विश्व में कोरोना से 37.80 लाख लोगों की मौत

  • June 12, 2021

    नयी दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (corona virus) का प्रकोप जारी है और अब तक इससे 37.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियंरिग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 51 लाख 85 हजार 464 हो गयी है जबकि 37 लाख 80 हजार 719 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

    विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (corona virus) की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 37 हजार 703 हो गयी है और 5,99,180 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 84,332 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गया।

    इस दौरान एक लाख 21 हजार 311 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 40,981 और घटकर अब 10 लाख 80 हजार 690 रह गये हैं। इस दौरान 4002 मरीजों की मौत हो गयी। देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 67 हजार 81 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.72 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4.84 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

    संक्रमण के मामले में फ्रांस (France) चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 57.95 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.10 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमितों की संख्या 53.19 लाख हो गयी है और 48,593 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51.20 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस (corona virus) प्रभावितों की कुल संख्या 45.66 लाख से अधिक हो गयी है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.41 लाख से अधिक हो गयी है और 1.26 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

    कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40.93 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 84,628 है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.20 लाख से अधिक हो गई है और 89,821 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 37.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,501 लोगों की मौत हो चुकी है।

    कोलंबिया (Colombia) में कोरोना वायरस से 36.94 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 94,615 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच ईरान (Iran) ने पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.13 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 81,796 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.77 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,515 लोग जान गंवा चुके हैं।

    मैक्सिको (Mexico) में कोरोना से 24.48 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से करीब 229,823 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.81 लाख से अधिक है और 53,683 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.95 लाख पहुंच गयी है, जबकि 1.87 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

    इंडोनेशिया(Indonesia) में भी कोरोना संक्रमण के मामले 18.94 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 52,566 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (corona virus) से 17.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,592 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.97 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,986 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,219 लोग जान गंवा चुके हैं।

    पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,576 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.22 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 13,032 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

    Share:

    प्रैक्टिस मैच में पंत ने लगाए बड़े-बड़े शॉट्स, BCCI ने शेयर किया वीडियो

    Sat Jun 12 , 2021
    नई दिल्ली। 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आइसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(World Test Championship) के फाइनल से ऋषभ पंत की बैटिंग की धार देखने को मिली है। शाट्स ऐसे मारे कि बीसीसीआई (BCCI) को इसका वीडियो शेयर करना पड़ गया। बता दें कि यहां टीम इंडिया ने अभ्यास के लिए अनोखा तरीका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved