भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (COVID-19) को लेकर बुधवार को भी राहत की खबर आई. बीते 24 घंटे के आंकड़े के हिसाब से प्रदेश में आज की पॉजिटिविटी दर (Positivity rate) 3.1% दर्ज हुई है. जबकि संक्रमण (Infection) के मामले में प्रदेश का स्थान देश में 16वें स्थान से 19वें स्थान पर हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना (Corona) के 2182 नए केस आए हैं. जबकि 7486 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 43 हजार 258 रह गई है. प्रदेश की 7 दिनों का औसत पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 4.5% है. केवल 7 जिलों में ही 5% से अधिक पॉजिटिविटी दर(Positivity rate) पाई गई है.
पॉजिटिविटी के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो प्रदेश के 7 जिले इंदौर (8.6%), भोपाल (8.4%), सागर (7.3%), रतलाम (7%), रीवा (6.5%), सीधी (5.2%) तथा अनूपपुर (7.3 %) में ही 5% से अधिक साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी है. तीन जिलों इंदौर (623), भोपाल (433) तथा सागर (108 ) में 100 से अधिक नए केस आए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved