उज्जैन। जिस कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है, उस महामारी के समूल नाश के लिए उज्जैन जिला प्रशासन और महाकाल (Lord Mahakal) मंदिर प्रबंध समिति भगवान महाकाल के शरण में है।
कोरोना (Corona virus) के नाश के लिए महाकाल मंदिर में अतिरुद्र धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को महाकाल मंदिर के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने ब्राह्मणों की अगुवाई में गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल (Lord Mahakal) का पूजन किया और अति रुद्र पाठ का श्रीगणेश कराया। यह अतिरूद्र पाठ 11 दिन तक चलेगा। इस दौरान कुल 108 ब्राह्मण अलग-अलग शिफ्ट में महाकाल मंदिर में रोजाना सवा लाख महामृत्युंजय का पाठ करेंगे। सवा लाख के महामृत्युंजय मंत्र पाठ से एक महारुद्र का पाठ रोज होगा। इस तरह 11 दिन में 11 महारुद्र पाठ मिलकर अतिरुद्र पाठ पूर्ण होगा। विश्वास जताया गया है कि इससे कोरोना महामारी का नाश होगा।