इंदौर। एंबुलेंस में कोराना पीडि़त महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, एंबुलेस को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उस महिला की मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर उस पर कार्रवाई की। बेटमा पुलिस ने बताया कि धार जिले के जोबट की रहने वाली कोरोना पीडि़त पार्वतीबाई को एंबुलेंस से इंदौर की अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तीन दिन पहले ला रहे थे। घाटाबिल्लौद ब्रीज के नीचे एंबुलेस को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें सवार पार्वतीबाई को गंभीर चोटे लगने के चलते उसकी मौत हो गई। कार चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved