जबलपुर। कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गुरुवार एक जुलाई को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 118 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। कोरोना के टीके लगाने का कार्य वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने तथा कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निकट के वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से भी नागरिकों को कोरोना के टीके लगवाने प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है।
कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गुरुवार को कोरोना के टीके लगाने जिले के शहरी में 85 और ग्रामीण क्षेत्र में 123 टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं। कोरोना के टीके 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को लगाये जायेंगे। टीके लगाने के लिए पूर्व से रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर ऑन द स्पॉट भी कराये जा सकेंगे। जिन नागरिकों की दूसरी डोज ड्यू हो गई है वे भी वैक्सीन की दूसरी डोज टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर लगवा सकेंगे।
जबलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द (summer moong and urad) की 15 जून से प्रारंभ हुई उपार्जन की प्रक्रिया के तहत जिले में अभी तक 531 किसानों से 13 हजार 164 क्विंटल मूंग की खरीदी की जा चुकी है। इसमें से 8 हजार 202 क्विंटल मूंग का परिवहन भी […]