नई दिल्ली । अप्रैल महीने में प्रत्येक दिन कोरोना (Corona) से बचाव के लिए टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination program) में तेजी लाने के मकसद से अप्रैल के महीने में प्रत्येक दिन यानी गजटेड छुट्टी के साथ-साथ रविवार को भी निजी और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन (vaccine) लगाने का फैसला लिया है।
इस संबंध में केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर निजी और सरकारी अस्पतालों में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि आज से यानी एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए लोग कोविन एप (Covein App) पर गुरुवार से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और दोपहर तीन बजे के बाद ऑन साइट जाकर टीका लगवा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved