img-fluid

MP के इन जिलों में सबसे ज्यादा बर्बाद हुई कोरोना वैक्सीन, ये वजह आई सामने

January 01, 2022

 

इंदौर। राज्य में कोरोना वैक्सिनेशन के बीच इंदौर संभाग में बड़वानी और धार जिलों में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की दर सबसे ज्यादा रही है। क्षेत्रीय निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) कार्यालय से मिले आंकड़ों से इस बात की पुष्टि हुई है। बड़वानी में कोवैक्सीन की 1.93% और धार में अब तक 1.91% कोविशील्ड की बर्बादी हुई है।

अन्य कोविड -19 वैक्सीनों की दोनों जिलों में बर्बादी की दर नेगेटिव रही है। बड़वानी में यह -2.23% और धार में -0.69% रही है। इंदौर संभाग के क्षेत्रीय निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ अशोक डागरिया ने कहा, ‘दो जिलों में कोविड-19 वैक्सीन की इतनी ज्यादा बर्बादी की वजह है कि बची हुई आबादी को टीका लगाने के लिए हमारे स्वास्थ्यकर्मी अलग-अलग स्थानों पर गए।


बड़वानी के मामले वैक्सीन की बर्बादी की यह वजह आपको बता दें कि बड़वानी जिले की वयस्क आबादी में 90% से अधिक को वैक्सीन की पहली डोज और करीब 82% को दूसरी डोज लग चुकी है। रिकॉर्ड के मुताबिक, इनमें से अधिकांश को कोविशील्ड लगी है। डागरिया ने कहा, ‘कोविशील्ड के अधिक वैक्सिनेशन की वजह से कोवैक्सीन की बर्बादी हुई, क्योंकि डोज को वाइअल्स खुलने के चार घंटे में ही यूज करना होता है।

Share:

प्रॉपर्टी में बूम, शहर में एक ही माह में 14 हजार रजिस्ट्रियां

Sat Jan 1 , 2022
दिसंबर माह में रजिस्ट्री का 9 माह का रिकॉर्ड टूटा इंदौर। इंदौर के प्रॉपर्टी बाजार (Property Market) में इस कदर बूम मची हुई है कि पिछले एक ही माह में 14 हजार रजिस्ट्रियां (Registries) हो गईं। जिले के पंजीयन कार्यालय (Districts, Registration Office) के अनुसार दिसंबर में पिछले 9 माह का रिकॉर्ड टूट गया। उपमहानिरीक्षक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved