अबू धाबी । यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद (Sheikh Mohammed bin Rashid) को मंगलवार को कोरोना के वैक्सीन का टीका दिया गया। प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है, जिसमें मेडिकल कर्मचारी उन्हें टीका लगा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका (वैक्सीन) लगवाते हुए वह सबकी सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उन लोगों पर गर्व है जो वैक्सीन को यूएई में उपलब्ध कराने के लिए दिन रात काम करते रहे। अब यूएई का भविष्य बेहतर होगा। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से यूएई के कुछ मंत्रियों ने भी वैक्सीन लगवाई है। इसके साथ-साथ कोरोना मरीजों के सीधे संपर्क में आए स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved