नई दिल्ली। एम्स में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में मंगलवार यानी आज से 6 से 12 साल के बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। पहले दिन करीब 5 से 10 बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा। इससे पहले 12 से 18 साल के बच्चों को कोवाक्सिन की डोज दी जा चुकी है और इस आयुवर्ग का ट्रायल पूरा हो चुका है।
एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रो. संजय राय ने बताया कि शनिवार तक दस बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। ये बच्चे 12 से 18 साल के बीच के थे। अब मंगलवार 6 से 12 साल के बच्चों की स्वास्थ्य जांच होगी।
जांच रिपोर्ट आने के बाद उनको भी डोज दी जाएगी। इसके बाद 2 से 6 साल के बीच के बच्चों को परीक्षण में शामिल किया जाएगा। शनिवार तक जिन बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
भारत के दवा नियामक ने कोवाक्सिन का दो साल के बच्चे से लेकर 18 साल की उम्र के किशोरों पर परीक्षण करने की मंजूरी 12 मई को दे दी थी। इससे पहले पटना स्थित एम्स में बच्चों में यह पता लगाने के लिए परीक्षण शुरू हो चुका है कि क्या भारत बायोटेक के टीके बच्चों के लिए ठीक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved