• img-fluid

    मध्य प्रदेश में 5 मई से 18+ को लगेगी कोरोना की वैक्सीन

  • May 03, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को भी वैक्सीन लगना शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश अनुसार सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को अगले 48 घंटे के अंदर यानि 5 मई से हम वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। उन्होंने युवाओ को इसके लिया प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि, ज्यादा से ज्यादा युवा आगे आएं और रजिस्ट्रेशन करवाएं। सारंग ने कहा कि “सरकार के प्रयास के कारण संक्रमण की चेन को कम करने में सफल हुए हैं, लेकिन यह खुशी मनाने का समय नहीं है। हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना है। यह तभी संभव है, जब लोग कर्फ्यू के नियमों का पालन करें।” मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, रविवार को कोरोना के केसों में कमी आने से कुछ राहत है। पिछले कई दिनों से आज स्थिति में कोरोना का पॉजिटिव रेट कम हुआ है, साथ ही रिकवरी रेट बढ़ा है। सरकार बिस्तर और ऑक्सीजन की आपूर्ति को हर स्तर पर सुनिश्चित कर रही है।



    बता दे कि पूर्व प्रदेश सरकार ने 18 से अधिक आयु और 45 वर्ष से कम वालों को वैक्सीन लगाने से वैक्सीन की कमी के चलते अभियान शुरू नहीं किया था। परंतु पिछले कुछ दिनों मे बड़ी खेप आने के बाद 5 मई से अभियान शुरू किया जा रहा है। \

    Share:

    वैज्ञानिकों ने अगली महामारी का पता लगाया, आइए जानते हैं वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में क्या खोजा है?

    Mon May 3 , 2021
      कोरोना महामारी से दुनिया इतनी डरी हुई है कि अब साइंटिस्ट्स ने अगली महामारी क्या होगी उसका पता लगा लिया है. साथ ही ये भी पता लगाया है कि ये महामारी किस देश, किस जीव से फैलने की आशंका है. साइंटिस्ट्स ने ये भी बताया कि कैसे अगली महामारी को टाला जा सकता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved