• img-fluid

    Covid-19 : बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों को घरों के पास लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, दिशा-निर्देश जारी

  • May 28, 2021

    नई दिल्ली। बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के लिए कोरोना टीकाकरण को आसान बनाने के लिए केंद्र ने 60 से अधिक और दिव्यांगों के लिए नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर (NHCVC) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    कोरोना के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (NEGVAC) ने बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के लिए नियर होम कोविड टीकाकरण केंद्रों (NHCVC) के दिशा-निर्देशों पर केंद्रीय मंत्रालय की एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति के प्रस्ताव की सिफारिश की है।

    नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर (NHCVC) एक समुदाय-आधारित, लचीला और जन-केंद्रित दृष्टिकोण का पालन करेगा, जिससे कोरोना टीकाकरण केंद्रों को घरों के करीब लाया जा सकेगा। तकनीकी विशेषज्ञ समिति का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों की शारीरिक स्थिति के कारण ऐसा फैसला लिया गया है।


    कहां खोले जाएंगे कोविड सेंटर
    इसके तहत सामुदायिक केंद्र आरडब्ल्यूए केंद्र, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी सेंटर, पंचायत घर, स्कूल भवन आदि में टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। सभी 60 से ज्यादा उम्र के नागरिक, जिनको अभी तक कोरोना वैक्सीन की खुराक नहीं लगी है या दूसरी खुराक लगनी है और दिव्यांग नागरिकों को एनएचसीवीसी (NHCVC) में कोरोना टीकाकरण के लिए शामिल होंगे। ये नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर विशेष रूप से नीचे दी गई पात्र आबादी के लिए आयोजित किए जाएंगे, जबकि अन्य सभी आयु समूहों के लिए टीकाकरण मौजूदा टीकाकरण केंद्रों पर जारी रहेगा।

    Share:

    Cyclone Yass : PM मोदी से मिलेंगी CM ममता बनर्जी, तूफान से मची तबाही पर होगी चर्चा

    Fri May 28 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मुलाकात करने वाले हैं। चक्रवात यास को लेकर राज्य में मची तबाही और उससे प्रभावित इलाकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। इन दोनों की मुलाकात कलाईकुंडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved