• img-fluid

    हर शख्श तक पहुंचे कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी अभी से बनाएं रणनीतिः राहुल गांधी

  • August 14, 2020


    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानलेवा कोरोना वायरस की वैक्सीन पर सरकार को सलाह दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने पर अभी से अपनी रणनीति बना लेनी चाहिए। राहुल ने कहा है कि वैक्सीन देश के सभी लोगों तक पहुंचनी चाहिए।
    उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने वाले देशों में से एक होगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी रणनीति की जरूरत है, जिससे वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण को किफायती बनाया जा सके। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को ऐसा अभी करना चाहिए।

    राहुल गांधी कोरोना वायरस पर सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। महामारी की शुरुआत से ही उन्होंने सरकार को गंभीरता बरतने की सलाह देने का काम किया है। इससे पहले राहुल गांधी ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों से जुड़े ग्राफ को साझा कर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘कोरोना का ग्राफ कम नहीं हो रहा है बल्कि भयावह होता जा रहा है। अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?’’
    गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों समेत भारत में भी कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। आज संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24 लाख 61 हजार से ज्यादा हो गए, जबकि एक दिन में करीब एक हजार मौत के साथ मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 48 हजार पर पहुंच गया है।

    Share:

    मुख्यमंत्री कल करेंगे भारत माता की प्रतिमा का अनावरण

    Fri Aug 14 , 2020
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक में भारत माता की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का सुबह साढ़े आठ बजे अनावरण करेंगे। कमल पर खड़ी भारत माता की कांस्य प्रतिमा की पेडस्टल सहित लंबाई लगभग 37 फीट है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और संस्कृति, पर्यटन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved