img-fluid

कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को भारत में भी झटका, सीरम इंस्टिट्यूट ने भी ट्रायल रोका

September 10, 2020

नई दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोविशील्‍ड’ का ट्रायल रोक दिया है। देशभर में 17 अलग-अलग जगहों पर इस टीके का परीक्षण हो रहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और अस्त्राजेनेका के ट्रायल शुरू करने तक भारत में ट्रायल रोक रहे हैं। हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।” कंपनी ने यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से नोटिस पाने के बाद लिया। DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट से पूछा था कि उसने यह क्‍यों नहीं बताया कि अस्‍त्राजेनेका ने इस वैक्‍सीन का ट्रायल रोक दिया है। अस्‍त्राजेनेका ने ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के साथ मिलकर यह वैक्‍सीन बनाई है। DCGI ने नोटिस में कहा कि SII ने वैक्‍सीन के ‘सामने आए गंभीर प्रतिकूल प्रभावों’ के बारे में अपना एनालिसिस भी उसे नहीं सौंपा।
कारण बताओ’ नोटिस जारी करते हुए DCGI ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ने वैक्‍सीन ट्रायल को लेकर ताजा अपडेट उसे नहीं दी। DCGI डॉ वीजी सोमानी ने नोटिस में फौरन जवाब देने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि अगर कंपनी जवाब नहीं देती तो यह मान लिया जाएगा कि उसके पास सफाई में कहने को कुछ नहीं है और फिर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अस्‍त्राजेनेका के ट्रायल रोकने का ऐलान करने के बावजूद सीरम इंस्टिट्यूट ने ट्रायल जारी रखने की बात कही थी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था, ‘‘ब्रिटेन में चल रहे ट्रायल के बारे में हम कुछ ज्यादा नहीं कह सकते हैं।’’ सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा कि जहां तक भारत में चल रहे ट्रायल की बात है, यह जारी है और इसमें कोई समस्या सामने नहीं आई है।
भारत में अभी शुरू ही हुआ था ट्रायल
भारत में पिछले महीने ऑक्‍सफर्ड वैक्‍सीन के फेज 2 और 3 ट्रायल को मंजूरी दी गई थी। सीरम इंस्टिट्यूट ने अस्‍त्राजेनेका के साथ कोविड- 19 टीके की एक अरब डोज बनाने की डील कर रखी है। वही इस वैक्‍सीन का भारत में क्लिनिकल ट्रायल कर रही है। अब तक देश में करीब 100 लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है।
अब आगे का रास्‍ता क्‍या?
सीरम इंस्टिट्यूट अपना जवाब DCGI को सौंपेगा। बहुत कुछ अस्‍त्राजेनेका पर भी निर्भर करेगा कि उसकी जांच में क्‍या निकलकर आता है। ट्रायल अस्‍थायी तौर पर इसलिए रोका गया है ताकि बीमारी के बारे में और जाना जा सके। अभी यह साफ नहीं है कि इसमें कितना वक्‍त लगेगा। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, किसी भी वैक्‍सीन के ट्रायल में ऐसी परेशानियां देखने को मिलती हैं।

Share:

फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म प्लेयरज़पॉट के ब्रांड एंबेसडर बने भुवनेश्वर और स्मृति मंधाना

Thu Sep 10 , 2020
नई दिल्ली। फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म प्लेयरज़पॉट ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस साझेदारी के तहत दोनों क्रिकेटर ब्रांड के आगामी अभियानों में दिखाई देंगे और प्लेयरज़पॉट को प्रमोट करेंगे। वर्ष 2015 में योगेश डाइपोड और मितेश गंगर द्वारा स्थापित, प्लेयरज़पॉट की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved