• img-fluid

    कोरोना टीका : अमेरिका में ढाई लाख लोग ट्रायल के लिए तैयार

  • August 02, 2020


    वाशिंगटन । अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शन डिजीज के प्रमुख शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउसी ने कहा है कि करीब ढाई लाख अमेरिकी देश में होने वाले क्लीनिकल परीक्षण में शामिल होने को इच्छुक हैं। उन्‍होंने यह बात अमेरिकी सदन की विवादित सुनवाई के दौरान अधिकारियों के सवालों के जवाब में कही।

    डॉ. फाउसी ने कहा है कि हम सभी पहलुओं को गौर करने के बाद उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक और 2021 में प्रवेश करने के समय हमारे पास टीका होगा । मैं मानता हूं कि यह सपना नहीं हैं, मैं मानता हूं कि यह हकीकत है और हम इसे कर के दिखाएंगे।

    डॉ. फाउसी ने सांसदों से यह भी कहा कि पूरे देश में सभी लोगों का टीकाकरण करने के बारे में नहीं सोंचे। इसके लिए वैज्ञानिकों की अनुशंसा पर प्राथमिकता तय की जाएगी। टीकाकरण की प्राथमिकता सूची में अहम कर्मचारी मसलन चिकित्सा कर्मी या वे लोग, जैसे बुजर्ग और बीमार व्यक्ति शामिल किये जा सकते हैं जिन्हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है। उनका कहना है कि तर्कसंगत समय में सभी अमेरिकियों को टीका उपलब्ध कराने की योजना है और यह वर्ष 2021 के भीतर होगा।

    उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस के आदेश पर संघीय स्वास्थ्य एजेंसियां और रक्षा मंत्रालय सीमित समय में टीके की 30 करोड़ खुराक बनाने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि, यह तभी हो सकता है जब अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन यह प्रमाणित करे कि एक या अधिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं। कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए कई संभावित टीकों का परीक्षण हो रहा है।

    इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा समय में अमेरिका में कोविड-19 की जांच के लिए एकत्र किए जा रहे नमूनों की जांच रिपोर्ट दो या तीन दिन में भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने संयुक्त रूप से लोगों से आग्रह किया कि वे मूलभूत एहतियात जैसे मास्क पहनना, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और नियमित रूप से हाथ धोने को अपनाएं।

    Share:

    कांग्रेस का बिखरता घर संभाले राठौर और अग्निहोत्री, सरकार को न दें नसीहत: भाजपा

    Sun Aug 2 , 2020
    शिमला। भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्षी कांग्रेस के नेता सरकार को नसीहत देने की बजाय अपने बिखरते घर को संभाले तो उनके लिए बेहतर होगा। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा की कोरोना के इस दौर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved