• img-fluid

    देश में अब तक हुआ 15-18 आयु वर्ग के पचास प्रतिशत से अधिक युवाओं का Corona Vaccination

  • January 19, 2022


    नई दिल्‍ली । देश में कोरोना (Corona) का प्रकोप जिस कदर बढ़ रहा है, उससे बचने का एकमात्र उपाय है वैक्सीन (COVID19 vaccine), वायरस से बचने के लिए वैक्सीन को सुरक्षा कवच के तौर पर देखा जा रहा है. कोरोना (Corona) की तीसरी लहर को देखते हुए देश में टीकाकरण का अभियान और तेज हो गया है. इस अभियान में हर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मांडविया(Mansukah Mandaviya) ने कहा कि 15-18 आयु वर्ग के 50 प्रतिशत से अधिक युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

    दरअसल, 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ आबादी है. इनमें से 3.45 करोड़ से अधिक को अब तक वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और उन्हें 28 दिनों में दूसरी खुराक दी जानी है. बता दें कि 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ था. 15 दिनों में 50 फीसदी बच्चों का टीकाकरण हो जाना वाकई ऐतिहासिक है. बता दें कि देश में अब तक 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 39 लाख से ज्यादा नए लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं देश के 76 फीसद लोग दूसरी खुराक के साथ वैक्सीनेटेड हैं.



    वहीं, आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, 12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इससे पहले खबर थी कि 12-14 साल की उम्र के बच्चों की टीकाकरण मार्च से शुरू हो सकता है. केंद्र सरकार के कोरोना कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि सरकार मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती है.

    बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं. वहीं, 310 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. देश में आज यानी मंगलवार को कल (सोमवार) से 20,071 कम मामले आए हैं. सोमवार को कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 17,36,628 है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 8,891 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

     

    Share:

    कानपुर में कारोना विस्‍फोट, कैबिनेट मंत्री समेत 462 हुए संक्रमित , सतीश महाना पहले भी हुए थे बिमार

    Wed Jan 19 , 2022
    लखनऊ । कानपुर (Kanpur) में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) सतीश महाना (Satish Mahana) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड लैब से उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महाना कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे।   इसके साथ ही शहर के 90 मोहल्लों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved