• img-fluid

    दिल्‍ली में कल से शुरू नहीं होगा 18+ उम्र वालों का कोरोना वैक्‍सीनेशन, जानिए वजह

  • April 30, 2021

    नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में 18 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के लोगों को 1 मई से कोरोना का टीका (Corona vaccine) नहीं लगाया जा सकेगा। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक कंपनियों की ओर से कोरोना वैक्‍सीन की डोज नहीं मिली है। उन्‍होंने बताया कि एक या दो दिन में टीका मिलने की उम्‍मीद है।

    सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने ऐसे में दिल्‍ली की जनता से 1 मई (शनिवार) को वैक्‍सीनेशन सेंटर पर लाइनों में न लगने की अपील की है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वैक्‍सीन उपलब्‍ध होते ही इसकी घोषणा कर दी जएगी। केजरीवाल ने कहा, ‘कल या परसों तक कोरोना वैक्‍सीन मिल जाएगी। कंपनियों ने इस बाबत भरोसा दिलाया है। ऐसे में आप सबसे निवेदन है कि 1 मई को आप सेंटर पर लाइन में मत लगिएगा। भीड़ बढ़ने से कहीं कानून-व्‍यवस्‍था खराब न हो जाए। जब वैक्‍सीन आ जाएगी तो हम घोषणा करेंगे। सभी को कोरोना वैक्‍सीन लगाया जाएगा।’


    मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दोनों कंपनियों (भारत बायोटेक और सीरम इंस्‍टीट्यूट) से हमने 67-67 लाख डोज़ देने के लिए निवेदन किया है। अगले 3 महीनों के अंदर ये डोज उपलब्ध कराने को कहा है। दिल्ली सरकार पेमेंट करने को तैयार है। उन्‍होंने कहा, ‘कंपनियों से शेड्यूल मांगा गया है। 3 महीने का टार्गेट लिया है। इस अवधि में दिल्‍ली में सभी को वैक्सीन लगा दिया जाएगा। जिनको वैक्सीन लग जाती है वो काफ़ी सुरक्षित हो जाते हैं।’

    दिल्ली में कोरोना वायरस काल बन गया है। दिल्ली में कोरोना (Coronvirus) के हालात में गुरुवार को भी कोई विशेष सुधार होता नहीं दिखा। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24, 235 नए मामले सामने आए हैं और 395 लोगों की मौत हुई है। अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 97, 977 हो गई है। बीते 24 घंटे में 25, 615 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस समय दिल्ली में 53, 440 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73, 851 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर 1.40 % के आस-पास है। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह लगातार 30 से 35 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। बुधवार को भी पॉजिटिविटी रेट 32.82 % था।

    Share:

    शहर को सांस देने वाले Bhel की रुकने लगी सांस

    Fri Apr 30 , 2021
    अब तक 30 कर्मचारियों की मौत, 150 से ज्यादा संक्रमित भोपाल। राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal) को अपनी सांसों से जिंदगी देने वाले भेल (Bhel) की अब सांस रुकने लगी है। अब तक कोरोना (Corona) से 30 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा स्टाफ संक्रमित (Staff infected) हैं। भेल टाउनशिप (BHEL Township) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved