नई दिल्ली । कोरोना टीका (Corona vaccine) लेने वालों को अब आसानी से कुछ सेकेंडों में ही व्हाटसएप (WhatsApp) पर टीकाकरण सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) मिल जाएगा। इसके लिए आपको आसान से तीन स्टेप को पूरा करना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandavia) के कार्यालय ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। फिलहाल लोगों को टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कोविन पोर्टल (Covin Portal) पर जाना पड़ता है।
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर +91 9013151515 को सेव करना है। इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें। चैट बॉक्स में जाकर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप करें। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी मिलेगा। इस ओटीपी को व्हाट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और भेज दें।
अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved