img-fluid

Ranchi सहित पूरे राज्य में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

April 01, 2021
रांची । राजधानी रांची सहित पूरे राज्य (The entire state including the capital Ranchi) में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत गुरुवार से होने के बाद लोगों की वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ लगी रही। सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) की शुरुआत की गई और विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगवाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर वी बी प्रसाद ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अपील की जा रही है।

सिविल सर्जन ने बताया कि पहले सिर्फ वैसे लोगों को टीका लगाया जा रहा था जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे, लेकिन अब भारत सरकार के नए नियमों को देखते हुए ऐसे लोग भी टीका लगवा सकेंगे जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वह किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं। भारत सरकार के नए नियम अनुसार जिनका जन्म 1977 से पहले हुआ है, वह टीका ले सकते हैं और इसकी प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी और टीकाकरण केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन निबंधन भी करवा सकते हैं। रांची में काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उम्र सीमा घटाए जाने के बाद पहले दिन से ही लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। वैक्सीनेशन करा कर बाहर निकलने वाले लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से कोरोना वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे थे। रांची जिला प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से ही अलग-अलग केंद्रों पर कुल पंजीकृत लोगों की जानकारी एकत्र कर रहे थे। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है।


लोग ऑनलाइन इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
मोबाइल या कंप्यूटर में कोविन पोर्टल खोलें, इसके बाद होमपेज में रजिस्टर साइन योर सेल्फ के ऑप्शन में जाएं। फिर नया पेज खुलने पर मोबाइल नंबर डालें और गेट ओटीपी में क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में ओटीपी डालकर वेरीफाई में क्लिक करें। नया पेज खुलने पर निजी जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट नंबर या पता डालना होगा। इसे सेव करने पर रजिस्ट्रेशन पीडीएफ को डाउनलोड करें। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल रहेंगे।

Share:

Jabalpur इंजीनियरिंग कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी एआई डाटा साइंस मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच

Thu Apr 1 , 2021
जबलपुर। प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि अगले सत्र से जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस और मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच प्रारंभ किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरुवार को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की साधारण सभा की 11वीं एवं संचालक मंडल की 25वीं बैठक को ऑनलाइन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved