उज्जैन। मप्र के उज्जैन(Ujjain) जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 58 नये मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण ()Corona infection को फैलने से रोकने के लिए उज्जैन जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. महावीर खंडेलवाल ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया ट्वीट किया है कि सम्पूर्ण उज्जैन (Ujjain) जिले में आज 25 मार्च से आगामी सूचना तक कोविड-19 टीकाकरण स्थगित रहेगा। सिर्फ विजयाराजे कन्या स्कूल घासमंडी चौराहा तथा नगर निगम कार्यालय आगर रोड पर हैल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोवेक्सीन की दूसरी खुराक का ही टीकाकरण किया जायेगा।
सीएमएचओ के मुताबिक, जिले में बीते 24 घंटों में 1173 जांच रिपोर्ट में कोरोना 58 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 48 मरीज उज्जैन, चार बडऩगर, 05 नागदा और एक महिदपुर का निवासी है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 5864 हो गई है। इनमें से अब तक 5353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 404 है, जिनका उपचार जारी है, जबकि जिले में अब तक कोरोना से 107 लोगों की मौत हो चुकी है।