नई दिल्ली । कोरोना (Corona ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। इस घातक वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है। इस बीच भारत (India) में कोरोना के मरीज 81 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 48,268 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 551 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 81,37,119 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 5,82,649 सक्रिय मामले हैं और 74,32,829 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,21,641 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 30 अक्टूबर तक कुल 10,87,96,064 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 10,67,976 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।
पिछले एक सप्ताह से लगातार एक हजार से कम लोगों की मौत हो रही है। यह आंकड़ा दो अक्टूबर से 1,100 से कम है। दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठीक हुए मामलों में से 75 प्रतिशत मामले दर्ज किये गये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved