नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। रोजाना संक्रमण के आंकड़े में थोड़ी गिरावट जरूर आई है। हालांकि कोविड-19 की रफ्तार अभी भी चिंताजनक है। अगर कोविड-19 से होने वाली मौतों की बात करें तो आंकड़े डराने वाले हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत में 2 अक्टूबर को मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 79,476 नए मामले सामने आए हैं और 1069 लोगों की मौत हुई है। भारत में अबतक कोरोना के 64,73,545 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 9,44,996 ऐक्टिव केस हैं जबकि 54,27,707 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना से 424 मरीजों की मौत हो गई है। अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख पार कर गई है। अमेरिका में अभी तक कोरोना से सबसे ज्यादा 212,861 और ब्राजील में 144,767 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भारत का नंबर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक कुल 54,27,707 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में अभी 9,44,996 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved