img-fluid

कोरोना अपडेटः देश में पिछले 24 घंटे में मिले 93,337 नए कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमित की संख्या पहुंची 53 लाख के पार

September 19, 2020

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। अमेरिका में कोरोना के अबतक 69 लाख 25 हजार 941 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 8 हजार 15 हो गई है। वहीं अभी तक 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख 13 हजार 964 है। देश में अब तक कोरोना के कारण 85 हजार 619 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है। मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़े का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया गया है।
कोरोना से ठीक होने की दर 78.86 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 78.86 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से होने वाले मौतों की दर में और गिरावट आई है और यह 1.62 प्रतिशत पर आ गई है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 10,06,615 नमूनों की जांच अकेले गुरुवार को की गई।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई। देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई। वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई।

Share:

21 सितम्बर से स्कूल खोलने के लिए क्या है राज्यों की तैयारी, जानिए

Sat Sep 19 , 2020
नई दिल्ली। कोरोनावायरस COVID -19 के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र ने कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए। हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया है कि 21 सितंबर (सोमवार) से स्कूलों को फिर से शुरू करना शैक्षणिक संस्थानों के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved