• img-fluid

    Corona update: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 28 लाख, 24 घंटे में 64 हजार नए मामले

  • August 19, 2020
    • सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटा
    • स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के पार
    • दो फीसदी से नीचे मृत्यु दर

    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में अब तक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई।
    स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है। हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है। हालांकि मंत्रालय के दावों के बाद आज एक बार फिर 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
    स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सात से आठ लाख जांच के सतत स्तर के बावजूद, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत हो गया है। भूषण ने कहा कि 13 अगस्त से प्रतिदिन नये मामलों की संख्या अब लगभग 64 हजार से कम होकर 55,079 हो गई है। इसमें गिरावट का रुझान है, लेकिन महामारी के संदर्भ में पांच दिन का समय छोटी अवधि है और नियंत्रण, जांच और निगरानी में शिथिलता के लिए कोई जगह नहीं है।
    देश में अब कोरोना वायरस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है जो कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है। राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना मामले में मृत्यु दर भी दो फीसदी से नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदन मामले की मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत और साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत हो गई है। दोनों दो फीसदी से नीचे हैं।

    Share:

    योगी सरकार उपद्रवियों से वसूली के लिए अधिकरण का गठन करेगी

    Wed Aug 19 , 2020
    कैसे मिलेगी क्षतिपूर्ती ट्रिब्यूनल बनाने वाला पहला राज्य बना यूपी लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही लखनऊ और मेरठ में संपत्ति क्षति दावा अधिकरण का गठन करेगी। इसका ऐलान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को अराजकता स्वीकार नहीं है। सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved