नईदिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,52,944 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,474 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 330 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 86.73 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. कोरोना से अब तक देश में 4,29,96,427 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लाख 21 हजार 292 लोगों की टेस्टिंग की गई है. सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 39,468 हो गयी है. प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की तादाद 458 हो गयी है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर 23 फीसदी है. जांच के बाद 159 नमूनों में संक्रमण का पता चला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved