• img-fluid

    कोरोना संक्रमण से उबरे लुइस हेमिल्टन, अबू धाबी ग्रां प्री में लेंगे हिस्सा

  • December 12, 2020

    अबू धाबी। फॉर्मूला-1 चैम्पियन लुइस हेमिल्टन कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब वह अबू धाबी ग्रां प्री में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं,जिसकी उन्हें मंजूरी भी मिल चुकी है। बहरीन में 10 दिन क्वारंटीन रहने के बाद हेमिल्टन का कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया है।

    कोरोना से संक्रमित होने के कारण हेमिल्टन पिछले सप्ताह साखिर ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब एफआईए और मर्सिडीज दोनों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने कई कोविड-19 टेस्ट पास कर लिए हैं।

    फॉमूर्ला-1 टीम ने एक बयान में कहा, “मर्सिडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ-1 टीम इस बात को बताकर खुशी महसूस कर रही है कि लुइस हेमिल्टन इस सप्ताह के अंत में अबू धाबी ग्रां प्री में टीम के ड्राइवर होंगे।”

    बयान में आगे कहा गया,”बहरीन में सेल्फ आइसोलेशन खत्म होने से पहले बुधवार को लुइस का कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया था। इसी कारण वह गुरुवार दोपहर को अबू धाबी के लिए रवाना हो गए। यहां आने पर उनका टेस्ट निगेटिव आया है।”

    लुइस ने एफआईए द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल्स को पूरा किया है और वह इस सप्ताह के अंत में रेस में हिस्सा ले सकेंगे। हेमिल्टन इस वायरस से संक्रमित होने वाले तीसरे रेसर थे। उनसे पहले सर्जियो पेरेज और लांस स्ट्रोल भी इस वायरस की जद में आ चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चीन को छोड़कर नोएडा में मोबाइल और आईटी डिस्प्ले यूनिट लगाएगी सैमसंग

    Sat Dec 12 , 2020
    लखनऊ। विश्व की नामचीन आईटी कम्पनियों में शामिल सैमसंग अब उत्तर प्रदेश में मोबाइल डिसप्ले उत्पादों का निर्माण करेगी। योगी कैबिनेट ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। सैमसंग की यह यूनिट इससे पहले चीन में स्थापित थी और अब उत्तर प्रदेश में अपना कारोबार करेगी। इसे योगी सरकार की बहुत बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved