img-fluid

कोरोना से व्यापारियों की हालत चिंताजनक: शरद पवार

July 08, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से व्यापारियों की हालत चिंताजनक है। इसलिए सरकार को व्यापारियों के संदर्भ में आवश्यक व कारगर निर्णय लेना चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह इस विषय पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर चर्चा करने वाले हैं।

शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों को बताया कि पुणे व्यापार का बहुत बड़ा केंद्र हैं। आज पुणे व्यापार असोसिएशन के पदाधिकारी उनसे मिले और राज्य में व्यापारियों की समस्याएं बताई हैं। कोरोना की वजह उनकी हालत खराब हो गई है। उन्हें भी शासकीय मदद की जरुरत है। इस संबंध में सरकार को विचार करना आवश्यक है। व्यापारियों की हालत सुधरने में एक साल से ज्यादा समय लग सकता है।

शरद पवार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी के घटक दलों में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित राज्य मंत्री समूह के मंत्रीगण दिन में 16 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पर मातोश्री बंगले से बाहर न निकलने का आरोप विपक्ष लगा रहा है,लेकिन संवाद के माध्यम बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से लोगों के साथ लगातार संपर्क में है। शरद पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में बेहतर तालमेल है। कोरोना की वजह से इस समय स्थिति चिंताजनक बनी हुई है,इसलिए सरकार को इस पर और ध्यान देकर काम करना आवशयक है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड जीत का प्रबल दावेदार : लारा

Wed Jul 8 , 2020
साउथम्पटन। महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लिश टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। लारा ने कहा, वेस्टइंडीज के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उनका बल्लेबाजी विभाग चिंता की बात है,जिसके कारण वह इंग्लैंड को विजेता के रूप में देख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved