नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल में आने के बाद सरकार के साथ-साथ लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन लेकिन संक्रमण का दर एक बार फिर बढ़ने लगा और इस कारण चिंता बढ़ सकती है। पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर लगातार बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि दिल्ली में संक्रमण का दर 30 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई थी, लेकिन अब यह फिर बढ़ने लगी है।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख 61 हजार 466 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4300 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 1 लाख 45 हजार 388 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और राष्ट्रीय राजधानी में 11 हजार 778 एक्टिव केस मौजूद हैं।
प्राप्त आंकड़ों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर बताएं कि पिछले सप्ताह में किए गए सभी परीक्षणों में से 7.4 प्रतिशत सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 8.9 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए, जो लगभग डेढ़ महीने में उच्चतम दर है। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले 13 जुलाई को दर्ज किए गए थे, जब 10.3 प्रतिशत नमूने पॉजिटिव पाए गए थे।
यहां बतादें कि संक्रमण दर का अर्थ है किए गए कुल जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का प्रतिशत। अभी दिल्ली प्रतिदिन लगभग 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें से करीब 1400 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 1061 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 62 हजार 527 हो गई और अब तक 4 हजार 313 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे पहले शनिवार को 1412 और रविवार को 1450 नए मामले सामने आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved