img-fluid

80 प्रतिशत चीनी सैनिकों को कोरोना

December 29, 2022

अरुणाचल प्रदेश और लेह लद्दाख में तैनात

बीजिंग। कोरोना से कराह रहा चीन अब भारत की सीमा पर भी पस्त नजर आ रहा है। अरुणाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख में तैनात 80 प्रतिशत चीनी सैनिकों में कोरोना फैल गया है। इन सैनिकों को सुरक्षित निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए 156 बार विमानों ने उड़ानें भरी। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते सीमा  से 80 प्रतिशत सैनिकों को हटा लिया गया और अब वहां केवल  20 प्रतिशत सैनिक ही मौजूद हैं।


इस समय लद्दाख में तापमान  माइनस 12 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि ऊंची पहाडिय़ों पर शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया है। इस दौरान तेज हवा और अत्यधिक ठंड की स्थिति बनन से चीनी सेना पहले ही अपने करीब 10 हजार सैनिकों को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से हटा चुकी है जिससे भारतीय सीमा के पास का 200 किलोमीटर का दायरा खाली हो चुका है, लेकिन अब जो सैनिक सरहदों पर बचे हैं उनमेें भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इनमें से गंभीर रूप से संक्रमित चीनी सैनिकों को तैनाती से हटाने के लिए हेलिकाप्टरों को काम पर लगाया गया है, जबकि मामूली लक्षण वाले सैनिकों में कोरोना रोकने के लिए एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं। उधर  जापान में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। यहां 438 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लाख  संक्रमित  हैं।

अभिनेताओं और पत्रकारों की मौत

चीन में कोरोना के चलते यहां फिल्म और टीवी से जुड़े लगभग एक दर्जन से अधिक कलाकारों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा पत्रकारों की  जानें जा चुकी है।

ताजमहल देखने आए विदेशी संक्रमित

ताजमहल सहित सभी ऐतिहासिक धरोहरों पर आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई थी। जांच के दौरान कल ताजमहल देखने पहुंचा एक विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया।

Share:

बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में हाथापाई, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने मांगी रिपोर्ट

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्ली। बैंकॉक से कोलकाता जा रही एक विमान में झड़प का मामला सामने आया है। थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों में आपस में कहा-सुनी हो गई और कुछ लोग इसे देख रहे थे, तो कुछ ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved