img-fluid

कोरोना टीका औरा रोजा को लेकर आया फतवा, दारुल इफ्ता फरंगी महल ने ये कहा

April 13, 2021


लखनऊ। दारुल इफ्ता फरंगी महल (Darul Ifta Farangi Mahal) ने अपने एक फतवे में कहा है कि कोरोना का टीका (Corona vaccine) लगवाने से रोजा (Roja) नहीं टूटेगा लिहाजा रमजान (Ramadan) के महीने में रोजे की हालत में वैक्सीन (vaccine) ली जा सकती है। दारुल इफ्ता Darul Ifta द्वारा मंगलवार को दिए गए इस महत्वपूर्ण फतवे में कहा गया है कि कोरोना टीके की दवा (corona vaccine drug) इंसानी बदन की रगों में दाखिल होती है, पेट के अंदर नहीं इसलिए इसके लगवाने से रोजा नहीं टूटेगा। मुसलमानों Muslimsको केवल रोजे की वजह से कोविड-19 का टीका (Covid-19 vaccine) लगवाने में देर नहीं करनी चाहिए।



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नागरिक अब्दुर्रशीद किदवाई ने दारुल इफ्ता से यह सवाल किया था कि कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी इस समय अपने चरम पर है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन इंजेक्शन के माध्यम से दी जा रही है। इसकी 2 खुराकें दी जाएगी। हमने कई दिन पहले इसकी पहली खुराक ली है। दूसरी खुराक रमजान में दी जाएगी। आपसे मालूम यह करना है कि क्या रोजे की हालत में वैक्सीन ली जा सकती है?

इस सवाल के जवाब में दारुल इफ्ता फरंगी महल ने यह फतवा दिया। इस फतवे पर मौलाना मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना नसरुल्लाह, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी और मौलाना मुहम्मद मुश्ताक के दस्तखत हैं।

Share:

गुजरात दंगे नहीं छोड़ रहे PM मोदी का पीछा, अभी SIT की क्लीन चिट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

Tue Apr 13 , 2021
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 2002 के दंगों में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष दल (SIT) द्वारा क्लीन चिट देने को चुनौती देने वाली कांग्रेस के दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी ज़किया जाफरी की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को दो हफ्तों के लिए स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अगुवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved