नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना की रफ्तार (speed of corona) भले धीमी पड़ गई हो, लेकिन मौत के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं. तीसरी लहर के खौफ (fear of the third wave) के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें (Most deaths in a day) दर्ज की गई हैं. आज दिल्ली में 11486 नए मामले (11486 new cases) सामने आए, जबकि 45 मरीजों ने जान गंवाई है. बता दें कि 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 5 जून को 48 मरीजों की मौत हुई थी।
फिलहाल राजधानी में संक्रमण दर 16.36% और एक्टिव केस 58593 हैं। वहीं, शुक्रवार के मुकाबले दिल्ली में 22 जनवरी को अधिक केस दर्ज किए गए। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए केस आए, जबकि 38 मरीजों की मौत हुई थी।
जारी रहेगा नाइट और वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. डीडीएमए ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, 50% कर्मचारियों के साथ काम करने वाले निजी कार्यालयों के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में सुझाव दिया गया है कि यथास्थिति बनाए रखी जाए. एक बार स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी।
3 दिन से तीन लाख के पार केस
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved