नई दिल्ली । देश (India) में कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामलों में गिरवाट दर्ज है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. 45 दिन में संक्रमण मरीजों का ये सबसे कम आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1 लाख 73 हजार 790 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3617 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 22 लाख 28 हजार 734 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 011 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 512 लोगों की मौत हो चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved