• img-fluid

    कोरोनाः खात्मे की भूल से पैदा हुआ महामारी का खौफनाक मंजर

  • April 18, 2021

     

    ऋतुपर्ण दवे

    कोरोना ने समूची दुनिया को सकते में डाल दिया। इसे बहुरूपिया कहें, नया यूके वैरिएँट कहें, डबल म्यूटेशन वाला कहें या फिर सीधे शब्दों में इंसान की तासीर को भाँप चकमा दे-देकर नए-नए तरीकों से साँसों का गच्चा देने वाला दुश्मन है कोरोना। इस अदृश्य वायरस ने समूची दुनिया को तो हिला ही दिया, कोविड-19 पर जितने भी नए शोध या खुलासे सामने आ रहे हैं हर बार स्क्रिप्ट कुछ अलग होती है। समूची दुनिया में बेबसी का आलम है। भारत में अब पहली बार हालात बद से बहुत बदतर हुए हैं। अब रोजाना संक्रमितों के नए और अक्सर रिकॉर्ड बनाते आँकड़े डराते हुए सामने आते हैं। उससे भी ज्यादा दिखने और सुनाई देने वाली जानी-अनजानी मौतों की सँख्या चिन्ताजनक है। सबसे ज्यादा शर्मसार और रोंगटे खड़े करने वाला सत्य शमसान और कब्रिस्तान भी दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। चिता के लिए लकड़ियाँ भी नसीब नहीं हो पा रही हैं। दफनाने के लिए जगह की कमी अलग चुनौती है। परेशान कर देने वाली बड़ी हकीकत यह है कि शवों की लंबी कतार तो कहीं अंतिम संस्कार के लिए टोकन जैसी व्यवस्था करनी पड़ रही है। फिर भी सवाल बस इतना कि जब पता है कोरोना 2021 में जाने वाला नहीं और वक्त ठहरने वाला नहीं तो दोनों में तालमेल बिठाने की जुगत क्यों नहीं?

    सरकार, हुक्मरान और आवाम तीनों को इस कठिन दौर में मिलजुलकर सख्त फैसले लेने और मानने ही होंगे। जिन्दगी की खातिर कड़े फैसले ही कोरोना की चुनौती और नए बदलते रूपों से बजाए लड़ने के, कड़ी को तोड़ने के लिए सहज और आसान उपाय होंगे। कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने का हमारा और दुनिया का बीते बरस का बेहद अच्छा अनुभव रहा। लापरवाही और कोरोना के बेअसर हो जाने के भ्रम में सबके सब इतने बेफिक्र हुए कि मुँह से मास्क हटा, दो गज की दूरी घटा पूरी मजबूती से आए कोरोना को पहचान नहीं पाए। कई राज्यों के उच्च न्यायालयों ने हालात पर चिन्ता जताई है। जितनी स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ हैं, जनसँख्या और महामारी के आँकड़ों के सामने ऊंट के मुँह में जीरे के समान है। बस सबसे अहम यह है कि बेहद सीमित संसाधनों से ही लोगों की जान बचाना है। यह बहुत बड़ी चुनौती है। हालात वाकई मेडिकल इमरजेंसी जैसे हैं। किसी कदर बढ़ते संक्रमण को केवल और केवल रोकना होगा बल्कि दोबारा न हो इसके लिए पाबन्द होना होगा।


    पहले भी और अब भी कोरोना की भयावहता के लिए हम खुद ही जिम्मेदार थे और हैं। दरअसल जनवरी-फरवरी में वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ कोरोना के आँकड़ों में तेजी से आई गिरावट के चलते लोगों ने जैसे मास्क को भुला दिया। दो गज की दूरी नारों व विज्ञापनों तक सीमित रह गई। बस यहीं से नए म्यूटेशन ने घेरना शुरू कर कुछ यूँ चुनौती दी कि संक्रमण के हर दिन नए हालात रिकॉर्ड बनाने पर आमादा हो गए। इसका मतलब यह कतई नहीं कि वैक्सीन कारगर नहीं। दुनिया भर के चिकित्सक और मेडिकल सबूत बताते हैं कि वैक्सीनेशन के बाद संक्रमण के खतरों के गंभीर परिणाम बेहद कम हो जाते हैं। वैक्सीनेशन को लेकर कुतर्क बकवास है।

    दुनिया की जानी-मानी मेडिकल जर्नल द लांसेट की हालिया रिपोर्ट का दावा है कि कोरोना संक्रमण का अधिकतर फैलाव हवा के जरिए हो रहा है। एयर ट्राँसमिशन के सबूत भी दिए गए। एक इवेन्ट का उदाहरण भी रखा जिसमें 1 संक्रमित से 53 लोगों में फैला। यह भी दावा किया गया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बाहर यानी आउटडोर की तुलना में भीतर यानी इण्डोर में ज्यादा होता है। लेकिन यदि उचित वेन्टीलेशन की सुविधा है तो डर कम हो जाता है। एक शोध का भी जिक्र है जिसमें बिना खाँसे, छींके लोगों यानी साइलेन्ट ट्राँसमिशन से 40 प्रतिशत तक फैलने का दावा है जो चिन्ताजन है। वहीं होटलों के अलग कमरों के उन लोगों का भी जिक्र है जो कभी एक दूसरे के संपर्क में नहीं आए बल्कि करीबी कमरों के संक्रमितों की ओर से आई हवा के जरिए संक्रमण का शिकार हुए।

    नए शोध के अनुसार खांसने-छींकने से ही नहीं, बल्कि संक्रमितों के सांस छोड़ने, बोलने, चिल्लाने या गाना गाने से भी फैल सकता है। वायरस के बेहद तेजी से फैलने की यही बड़ी वजह है। द लांसेट की जिस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है, उसे अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के 6 विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से तैयार की है। पहले के दावे को कि कोरोना संक्रमण खांसते या छींकते समय निकलने वाले बड़े ड्रॉपलेट्स से या फिर किसी इंफेक्टेड सतह को छूने से ही फैलने के दावों को खारिज जरूर किया है लेकिन बार-बार हाथ धोने और आसपास की सतहों को साफ करने जैसी बातों पर ध्यान रखना जरूरी भी बताया है। निश्चित रूप से कोरोना के बदलते तौर तरीकों से निपटने की रणनीति के तहत ही सारे एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों यानी वैरिएँट्स में सबसे ज्यादा 17 ब्रिटिश हैं जो ब्रिटेन के बाद समूचे यूरोप और अमेरिका तक फैला। उसके बाद ब्राजीलियाई के भी 17 वैरिएँट हैं फिर दक्षिण अफ्रीकी 12 वैरिएँट के मिलने से चिन्ता बढ़ गई है। ये सारे बहुत तेजी से फैलते हैं। इनके जाँच में भी जल्द पकड़ आने को लेकर अक्सर संदेह हो जाता है। समूचा चिकित्सा जगत नए वैरिएँट के आक्रमण को लेकर परेशान है जिसकी तुलना फेफड़ों पर इतना तेज आक्रमण है जो चूहों के कुतरने से भी ज्यादा है।

    ऐसी स्थिति में सुरक्षा प्रोटोकॉल में तुरंत बदलाव किए जाने की जरूरत है। भारत में संक्रमण के हालातों को देखते हुए लांसेट कोविड-19 कमीशन के इंडिया टास्क फोर्स के सदस्यों ने सलाह दी है कि सरकार को तत्काल 10 या उससे अधिक लोगों के मिलने-जुलने या जुटने पर अगले 2 महीने के लिए रोक लगा देनी चाहिए। ‘भारत की दूसरी कोरोना लहर के प्रबंधन के लिए जरूरी कदम’ नामक जारी रिपोर्ट बेहद चिन्ताजनक है जो कहती है कि जल्द ही देश में हर दिन औसतन 1750 मरीजों की मौत हो सकती है जो जून के पहले सप्ताह में 2320 तक पहुंच सकती है! इसबार 40 दिन से कम समय में भी कोरोना के नए मामले में 8 गुना वृद्धि हुई है पिछले साल सितंबर में इतने ही मामले आने में 83 दिन का समय लगता था। नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं रोका जाना चाहिए वरना संकट और गहरा सकता है। बच्चों के नियमित लगने वाले टीकाकरण और जचकी जैसी सुविधाओं को भी नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा क्योंकि इसे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ सकता है।

    देश बहुत नाजुक स्थिति में है। 18 अप्रैल को एकदिन में मिले घोषित संक्रमितों का आँकड़ा 2 लाख 61 के करीब जा पहुँचा। विशेषज्ञों के दावों और रिसर्च से साफ हो गया है कि संक्रमण रोकना बेहद कारगर और आसान था जो आगे भी रहेगा। दुनिया की अबतक की तमाम महामारियों की तुलना में सबसे सस्ता और कारगर उपाय मास्क और दूरी दो हाथ हर किसी को नसीब है। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी इससे हुए परहेज ने हालात कहाँ से कहाँ पहुँचा दिए। लगता नहीं कि पूरे देश के लिए एक अध्यादेश लागू हो जिसमें सबको कम से कम 6 महीने के लिए उम्र (बच्चों, बड़ों बूढ़ों) के हिसाब से तय मास्क या मुँह-नाक को ढंकने व परस्पर दूरी रखने की अनिवार्यता हो। अब भी इस जरा-सी सावधानी से महामारी को चुनौती दी जा सकती है।

    (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

    Share:

    'स्वभावों अध्यात्म उच्यते'

    Sun Apr 18 , 2021
      हृदयनारायण दीक्षित व्यक्ति असाधारण संरचना है। शरीर प्रत्यक्ष है। अंतःकरण अप्रत्यक्ष है। हमारे कर्म तप भौतिक हैं। इनके प्रेरक तत्व हमारे भीतर हैं। प्रेरणा दिखाई नहीं पड़ती। इसकी वाह्य गतिविधि दिखाई पड़ती है। जब हर्ष, उल्लास दुख-सुख के भाव बाहर प्रकट होते हैं, तब दिखाई पड़ते हैं। अंतःकरण स्वभाव का केन्द्र है। इसी उपासना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved