img-fluid

Corona : देश को मिलने वाली है एक और वैक्सीन, DCGI कमेटी ने रूस की स्पुतनिक लाइट को दी मंजूरी

February 05, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना के मामले (Corona cases) काफी चिंताजनक स्थिति (Very worrying situation) में हैं। वहीं इससे बचाव से एकमात्र है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों खुराक लगी हों। वहीं देश में एक और कोरोना वैक्सीन के आने के संकेत मिल रहे हैं। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (Drugs Controller General of India) की विषय विशेषज्ञ समिति ने रूस के स्पुतनिक लाइट वन-शॉट कोरोना वैक्सीन (sputnik light one-shot corona vaccine) को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 168.47 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 55 लाख(55,58,760) लोगों का टीकाकरण किया गया। देश में शुक्रवार को कोरोना के 1.49 लाख (1,49,394) नए मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 13 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटों में 2,46,674 लोग ठीक भी हुए।


महज एक महीने में 65 प्रतिशत किशोरों को लगी पहली खुराक
कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई। भारत ने सिर्फ एक महीने के अंदर 65 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला खुराक दे दिया। यह जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने बताया कि, ‘ युवा भारत का एतिहासिक प्रयास जारी…सिर्फ एक महीने के अंदर 15 से 18 वर्ष के 65% किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नए रिकॉर्ड बना रहा है।

10 जनवरी से लग रही एहतियाती खुराक
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के अलावा 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों व फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना की एहतियाती खुराक भी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों घोषणाएं एक साथ की थीं।

Share:

IND vs WI : रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया का मिशन विंडीज़, कोहली भी एक्शन में

Sat Feb 5 , 2022
अहमदाबाद। साउथ अफ्रीका के खिलाफ (against south africa) सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया (team india) की नजरें विंडीज के खिलाफ सीरीज पर टिक गई हैं.‌इसी कड़ी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों (Indian team players) ने शुक्रवार को अपना पहला व्यापक अभ्यास सत्र पूरा किया। गुरुवार को भी टीम ने हल्की प्रैक्टिस की थी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved