img-fluid

1200 में होगा कोरोना टेस्ट, शासन ने घटाई दरें

October 01, 2020

  •  कोरोना संक्रमण से जुझ रही जनता को बड़ी राहत
  • निजी लैब और अस्पताल के लिए दरें की सुनिश्चित

इंदौर। कोरोना संक्रण से जुझ रहे लोगों को जहां इलाज और जांच करवाना भारी पड़ रहा है। पहले साढ़े 4 हजार रुपए में कोरोना टेस्ट होता था, जिसकी दरें बाद में प्रशासन ने घटाकर 2500 रुपए करवाई और अब शासन ने एक बड़ी राहत देते हुए यह दर आधी से भी कम घटवा दी और अब मात्र 1200 रुपए में निजी लैब-अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट हो जाएगा। वहीं एंटीजन रैपिड टेस्ट की दरें भी 900 रुपए प्रति सेम्पल तय की गई है। दोनों ही तरह के टेस्टों में 200-200 रुपए की राशि सेम्पल के होम कलेक्शन के लिए अलग से ली जाएगी।

शुरुआत में निजी लैब द्वारा 4500 रुपए का शुल्क वसूल किया जा रहा था, जिसे बाद में कलेक्टर मनीष सिंह ने कम करवाकर 2 हजार 500 रुपए करवाया, जिसमें होम कलेक्शन यानी घर से सेम्पल लेने का शुल्क भी शामिल था। अभी बड़ी संख्या में निजी लैब और अस्पताल में भी लोग कोरोना की टेस्टिंग करवा रहे हैं और यह मांग की जा रही थी कि इन दरों को और कम किया जाए, क्योंकि देश के कई शहरों में 1200 रुपए ही लिए जा रहे हैं। लिहाजा संचालनालय स्वास्थ्य ने कल एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्रदेशभर में स्थित निजी पैथोलॉजी लैब, अस्पतालों के लिए आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट का शुल्क निर्धारित किया है। अब आरटीपीसीआर का टेस्ट करवाने पर कोई भी निजी लैब 1200 रुपए का ही शुल्क लेगी और अगर सेम्पल मरीज के घर से लिया जाना है तो इसका शुल्क 200 रुपए ही लगेगा। इसके अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं वसूल किया जा सकेगा। इसी तरह एंटीजन रैपिड टेस्ट की दरें भी 900 रुपए प्रति टेस्ट तय की गई है। इसमें भी 200 रुपए का अतिरिक्त शुल्क घर से सेम्पल कलेक्शन करवाने पर लिया जा सकेगा। अगर मरीज खुद निजी लैब या अस्पताल में जाकर इन टेस्ट के लिए सेम्पल देता है तो आरटीपीसीआर के लिए 1200 रुपए और एंटीजन के लिए 900 रुपए का शुल्क ही देना पड़ेगा।

इलाज की दरें भी सार्वजनिक करना होगी
निजी अस्पतालों को कोरोना इलाज की निर्धारित दरों को अब रिसेप्शन काउंटर पर ही प्रदर्शित करना होगा और मरीज या उनके परिजन द्वारा मांगे जाने पर उपचार की निर्धारित दरें भी उपलब्ध करवाना होगी। निर्धारित दरों के संबंध में 29 फरवरी को सभी नर्सिंग होम, निजी अस्पताल के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जो दरें दी गई हैं उसके मुताबिक ही इलाज की राशि वसूल की जाएगी। सूचित की गई दरों से निर्धारित दरें 40 फीसदी से अधिक नहीं रहेगी।

Share:

राहुल गांधी पर बनाया लव यू पप्पू सीरीज का वीडियो, टीजर जारी, देखिए

Thu Oct 1 , 2020
नई दिल्ली। एक पूर्व सहयोगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर चुटकी ली है। उन्होंने ‘लव यू पप्पू’ शीर्षक से 2.30 मिनट के एक वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की तरफ से लिखी गई चिट्ठी के हवाले से राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। वीडियो बनाने वाले और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved