उज्जैन। राष्ट्रपति के उज्जैन दौरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे लगभग 900 अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट कराया था। कल शाम को उनकी रिपोर्ट आई और इनमें से 3 लोग पॉजीटिव पाए गए। आज भी 600 से अधिक लोगों की जाँच रिपोर्ट शाम तक आएगी। उल्लेखनीय है कि कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह से शहर आ जाएँगे और कई घंटे वे यहाँ रहेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा में पुलिस विभाग के 2 हजार जवानों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 1 हजार कर्मियों को लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved