• img-fluid

    भारत में कोरोना परीक्षण का आंकड़ा 10.77 करोड़ से ऊपर पहुंचा

  • October 30, 2020

    नयी दिल्ली । देश ( India) में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 29 अक्टूबर को प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण का औसत आंकड़ा (Corona test figures) 77 हजार को पार कर गया।

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि गुरुवार को 11 लाख 64 हजार 648 नमूनों की जांच की गई और इसे मिलाकर कुल परीक्षण का आंकड़ा 10 करोड़ 77 लाख 28 हजार 88 पर पहुंच गया। इस आधार पर देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 77,937 पर पहुंच गया।

    कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से 9,301 घटकर संक्रिय मामले 5,94,386 रह गये हैं। स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 91.15 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.35 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

    देश में गत 21 सितंबर को 10.03 लाख सक्रिय मामले थे। इसके बाद से इसकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और अब छह लाख से नीचे आ गयी है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद संक्रमण के दैनिक मामलों में मामूली कमी आयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नये मामले सामने आये। एक दिन पहले गुरुवार को 49,881 मामले आये थे, बुधवार को 43,843 यह संख्या थी और मंगलवार को 36,470 नये मामले सामने आये थे।

    केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 57,386 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी से ठीक होने वालों की दर 91.15 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना से अब तक करीब 80.89 लाख संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 73,73 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस दौरान 563 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1.21 लाख हो गयी है ।

    Share:

    कांग्रेसी देर रात फिर स्ट्रांग रूम पहुंचे, मशीनों की सुरक्षा की पोल खोलने वाला वीडियो जारी किया

    Fri Oct 30 , 2020
    स्ट्रांग रूम में न कोई अधिकारी था, और न कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड भी गायब मिला इन्दौर। सांवेर उपचुनाव को लेकर नेहरू स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने देर रात फिर कांग्रेसी पहुंचे। निरीक्षण के पश्चात ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेसियों ने कई तरह के सवाल खड़े किए। कांग्रेसियों के निरीक्षण के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved