img-fluid

फिर होगा कोरोना सर्वे, फीवर क्लिनिकों में बढऩे लगी भीड़

November 24, 2020


प्रशासन ने आज दोपहर बुलाई अधिकारियों की बैठक

हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ेगी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग भी

इंदौर।  अप्रैल, मई और जून में जिस तरह घर-घर कोरोना सर्वे पुलिस, निगम, प्रशासन, स्वास्थ्य की टीमों ने किया था, अब उसी तरह का सर्वे कोरोना हॉटस्पॉट में फिर शुरू करवाया जाएगा। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ेगी। खाली पड़े फीवर क्लिनिकों पर फिर भीड़ आने लगी है, क्योंकि कोरोना के अलावा सर्दी-जुकाम, बुखार सहित अन्य बीमारियों के मरीज दोबारा बढ़ऩे लगे हैं।

बीते हफ्तेभर में इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और 500 से ज्यादा मरीज रोजाना निकल रहे हैं, जिसके चलते शासन ने रात्रि कफ्र्यू लगाया। वहीं प्रशासन ने भी कल प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए रात 8 बजे से दुकानें बंद करने, शादी, धार्मिक आयोजन से लेकर शवयात्रा, उठावने के लिए भी संख्या निर्धारित कर दी। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने आज दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट में कोरोना रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई है, जिसमें प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कदम उठाने से लेकर फिर से सर्वे करवाने, फीवर क्लिनिकों में और व्यवस्थाएं बेहतर करने से लेकर अन्य निर्णय लिए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में जब कोरोना तेजी से फैला तब कलेक्टर मनीष सिंह ने इस तरह के सर्वे करवाए और फिर जून से 44 फीवर क्लिनिक भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू करवाए। उसका व्यापक असर भी हुआ और सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज इन फीवर क्लिनिकों में आने लगे और यहीं पर संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच भी करवाई गई और पॉजिटिव मिलने पर उन्हें अस्पतालों या होम आइसोलेशन में रखा गया। सभी 19 झोनों में शहर में जो फीवर क्लिनिक चल रहे हैं उनमें अब फिर भीड़ बढऩे लगी है। दीपावली के आसपास बहुत कम संख्या में लोग पहुंच रहे थे, मगर अब कोरोना के अलावा अन्य बीमारी बढऩे पर मरीजों की संख्या में यहां इजाफा हुआ है।

245 इलाकों में बढ़ गए 579 और मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में 565 कोरोना मरीजों की जानकारी दी, जबकि क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या 579 बताई गई है। 245 क्षेत्रों में इतने और कोरोना मरीज बढ़ गए हैं। बीते कई दिनों से कोई नया क्षेत्र नजर नहीं आ रहा। इसका मतलब यह है कि इंदौर जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना पहुंच गया है। अभी 24 घंटे में सबसे अधिक 20 मरीज मनोरमागंज में, तो 11 गुमाश्ता नगर और 10-10 साउथ तुकोगंज और विजय नगर क्षेत्र में मिले हैं, जबकि कोरोना हॉटस्पॉट बने सुखलिया-सुदामा नगर में भी 8-8 मरीज बढ़ गए और इतने ही स्नेहलतागंज में मिले, तो योजना 54, खजराना में भी 7-7 मरीज बढ़ गए हैं।

Share:

कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की सिफारिश पर राहुल ने समझाई सरकार की क्रोनोलॉजी

Tue Nov 24 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को “सूट बूट की सरकार” बताते हुए कहा कि ये सिर्फ पूंजीपतियों के हितों की सुरक्षा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ करती है, फिर उन्हें बैंक खोलने का मौका देती है और इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved